Advertisement
बीडीओ को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
बासोपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के कोरियापट्टी गांव में कूपन वितरण शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. करीब दो घंटे तक बीडीओ को शिविर स्थल पर ही बंधक बनाये रखा गया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया. आक्रोशित लोग कूपन वितरण में अनियमितता बरते जाने […]
बासोपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के कोरियापट्टी गांव में कूपन वितरण शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. करीब दो घंटे तक बीडीओ को शिविर स्थल पर ही बंधक बनाये रखा गया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया. आक्रोशित लोग कूपन वितरण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा रहे थे. बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद बीडीओ को छोड़ा गया.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों के शिकायत पर बीडीओ गांव में पुलिस बल के साथ पहुंचे. गांव में राशन कूपन वितरण का कैंप लगा था. ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी के मिलीभगत से प्रखंड के ग्राम सेवक कूपन वितरण करते हैं. इसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने उक्त समस्या को लेकर कई बार बीडीओ को शिकायत किया था. बावजूद कूपन वितरण में अनियमितता बरती गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई माह से डीलर के मनमानी के कारण केरोसिन तेल एवं अनाज वितरण में लापरवाही कर रहे हैं.
जिसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित लोगों ने सबसे पहले गांव में बीडीओ को बंधक बनाया, उसके बाद प्रखंड मुख्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों ने अधिकारी के आवास एवं कार्यालय पर हंगामा किया. स्थानीय प्रवीण कुमार मेहता, शंकर प्रसाद मेहता, अरुण कुमार मेहता, वार्ड सदस्य विलास मंडल, अशोक साफी, रवींद्र राम, खुशी लाल यादव, बलदेव पासवान, मोहित साफी सहित अन्य लोगों ने डीएम मधुबनी से डीलर के द्वारा अनियमितता एवं कूपन वितरण से वंचित लोगों ने हंगामा किया है. वहीं, बीडीओ ने बताया कि जितना कूपन प्रखंड में उपलब्ध कराया गया है उचित लाभार्थियों के बीच कैंप लगाकर कूपन वितरण किया जा रहा है.
हंगामा व गाली गलौज के मामले में तीन पर प्राथमिकी
बासोपट्टी : प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह के आवास पर हमला के मामले में तीन लोगों पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. बीडीओ के बयान पर थाना में ही दिये गये आवेदन में बताया गया है कि मनमोहन गांव के जीवछ साह, बिल्टू ठाकुर एवं मो गुलजार ने आवास पर पहुंच कर हमला करने का प्रयास किया.
जिस समय आरोपितों ने आवास पर हंगामा एवं गाली-गलौज कर रहे थे, उसी उक्त बीडीओ सिरियापुर पंचायत के ग्रामीणों के शिकायत पर मामला को शांत कराने गये थे. मौके का फायदा उठाते हुए हमलावरों ने अधिकारी के आवास के अंदर घुसकर काफी शोरगुल किया. स्थानीय लोगों ने शोरगुल का आवाज सुनकर हंगामा करने वाले आरोपियों का पहचान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement