28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी समस्याओं व तकलीफों के लिये लड़ेंगे: सुमन

खाजेडीह : नीतीश सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद सूबे का विकास थम गया है. सूबे का विकास राजग के शासन में ही संभव है. ये बातें सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने खाजेडीह में आयोजित जनप्रतिनिधि समागम में कही. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि राजद ने इस क्षेत्र से युवा, सुशील, कर्मठ […]

खाजेडीह : नीतीश सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद सूबे का विकास थम गया है. सूबे का विकास राजग के शासन में ही संभव है. ये बातें सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने खाजेडीह में आयोजित जनप्रतिनिधि समागम में कही.
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि राजद ने इस क्षेत्र से युवा, सुशील, कर्मठ प्रत्याशी सुमन कुमार को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने प्रथम वरीयता में मत देने की अपील की. झंझारपुर सांसद विरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि मान सम्मान महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज का सपना बिहार में दम तोड़ रही है.
राजग प्रत्याशी सुमन कुमार ने कहा कि राजग के सभी नेता आपकी हर समस्याओं और तकलीफों के लिये लड़ेंगे. आपके हर उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे. यह सब तक होगा जब केंद्र व राज्य दोनों में एनडीए की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि सूबे के दोनों सदनों में राजग के सदस्यों की बहुमत बनानी है. पंचायती राज में महिला को आरक्षण सरकार में भाजपा के रहते मिली थी.
नीतीश ने वादा किया था कि 2015 तक हर गांव में बिजली नहीं पहुंची तो वोट मांगने नहीं आउंगा. गांव तो क्या अब शहर में भी बिजली की कटौती हो रही है. राजग प्रत्याशी ने प्रथम वरीयता वोट देने की अपील की. सभा की अध्यक्षता राम चंद्र चौधरी तथा संचालन सुरेंद्र मंडल ने किया. वहीं सभा को विधायक अरूण शंकर प्रसाद, जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, मंगल बिहारी कामत, राम बहादुर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया.
बाबूबरही प्रतिनिधि के अनुसार, पंजियार कंप्लेक्स बाबूबरही में शनिवार को मंडल भाजपा अध्यक्ष दानी झा की अध्यक्षता व रामचंद्र मिश्र के संचालन में आयोजित राजग कार्यकर्ता समागम समारोह में सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जंगल राज के रहनुमा के गोद में बैठ नीतीश कुमार ने महागंठबंधन का निर्माण किया है. पर यह ठगबंधन है.
इन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी को कुर्सी से धकेलकर खुद सतासीन हो गये. महात्मा गांधी ने जो ग्राम स्वराज का सपना देखा था. वह बिहार में दम तोड़ रही है.
इनके सपनों को 23 वर्षो तक कांग्रेसियों ने इसे धरातल में मिला दिया. जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार आयी तो पंचायत चुनाव कराकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं गांव के लोगों के हाथों गांव की सत्ता दे दी.
समागम समारोह को जिला भाजपा अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, डॉ. किरण झा, प्रो. गंगाराम झा, रंधीर खन्ना, विष्णु राउत, राजेंद्र प्रसाद, मनीष पंजीयार, गंगा नाथ शर्मा, राम दयाल मंडल, विष्णु चौधरी, मो. हनीक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें