Advertisement
25 फीसदी उपादान का ही वितरण
मधुबनी : किसान सलाहकारों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है. इस कारण कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी परेशानी हो रही है. वर्तमान में मिशन खरीफ योजना चालू है. इसमें किसानों के बीच श्री विधि, पैडी ट्रांसप्लांटर, जीरो टिलेज सहित अन्य योजनाओं का बीज व उपादान का वितरण होना है, […]
मधुबनी : किसान सलाहकारों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है. इस कारण कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी परेशानी हो रही है. वर्तमान में मिशन खरीफ योजना चालू है.
इसमें किसानों के बीच श्री विधि, पैडी ट्रांसप्लांटर, जीरो टिलेज सहित अन्य योजनाओं का बीज व उपादान का वितरण होना है, लेकिन पर किसान सलाहकारों की हड़ताल पर रहने के कारण अधिकांश प्रखंडों में बीज वितरण में परेशानी हो रही है.
शिविर में उपस्थिति कम
उपादान वितरण को लेकर प्रखंडों में लगने वाले शिविर में किसानों की उपस्थिति काफी कम दिख रही है. इस कारण अब तक विभाग लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 25 से 30 फीसदी कीट का वितरण ही कर सका है.
विभाग् के अनुसार लक्ष्य के तहत उपादान का वितरण नहीं हो पाने के कारण विभाग ने कीट वितरण के तिथि में बढ़ोतरी कर दी है. इससे पूर्व उपादान का वितरण के लिए विभाग ने एक से 14 जून तक का तिथि विभिन्न प्रखंडों के लिए निर्धारित की थी. अब इसमें संशोधन करते हुए इसे 20 जून तक कर दिया गया है. किसान सलाहकारों के हड़ताल का सीधा असर योजना पर पड़ रहा है. इस बात को जिला कृषि पदाधिकारी ने भी स्वीकार किया है.
अनियमितता की शिकायत
खरीफ योजना में उपादान वितरण में व्यापक तौर पर अनियमितता बरते जाने की बात सामने आ रही है. विभागीय अधिकारी के मिली भगत से किसानों के बीच वितरित होने वाले उपादान में संबंधित वितरक की ओर से नियम की अनदेखी किये जाने की बात सामने आ रही है.
इस बाबत जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर योजना की जांच किये जाने की मांग की है.जानकारी के अनुसार, श्री विधि, हाइब्रिड बीज वितरण में मिलने वाले उपादान में दी जाने वाले सामान की गुणवत्ता में निर्देश की अनदेखी की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया है कि किसान सलाहकारों को किसान हित में काम करना चाहिए. वहीं, उपादान वितरण में अनियमितता के बाबत उन्होंने कहा है कि इसकी व्यापक रूप से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement