28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम नहीं रहा गरमी का तेवर, लोग हलकान

मधुबनी : जिले वासी इन दिनों भीषण गरमी से खासे परेशान हैं. दोपहर में लू के थपेड़े व गरम हवा से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हालत यह है कि सुबह और शाम को ही बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है. दोपहर को सड़कें सुनसान दिखाई दे रही है. लोग मुंह पर रूमाल, […]

मधुबनी : जिले वासी इन दिनों भीषण गरमी से खासे परेशान हैं. दोपहर में लू के थपेड़े व गरम हवा से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हालत यह है कि सुबह और शाम को ही बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है. दोपहर को सड़कें सुनसान दिखाई दे रही है. लोग मुंह पर रूमाल, गमछा, स्कार्फ बांधकर निकल रहे हैं. ठंडे पेय पदार्थो की मांगे जोरों पर है, लोग अपनी तराश मिटाने के लिए शिकंजी व लस्सी पी रहे हें.
गुरुवार को भी अधिकतम पारा तकरीबन 41 डिग्री ही रहा. गरमी की तल्ख तेवर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सड़क पर लोग जरूरी कामों से ही घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से गरमी अपना तांडव दिखा रहा है.
रात में छत पर सो रहे लोग
रात के समय सोने के लिए लोग छत का भी सहारा ले रहे हैं. राहत की बात है कि रात के वक्त बह रही ठंडी हवाओं में लोगों को सकून मिल रहा है. कई लोग अपने घर के बाहर परिसर में ही चौकी लगाकर रात बीता रहे हैं.
तेज किरणों करती परेशान
इन दिनों सुबह आठ बजे से ही सूरज की तेज किरणों अपना तेवर दिखा रही है. तेज धूप ने बच्चों को बाहर खेलने से वंचित कर दिया है. मजदूरों को काम करने में मुश्किल हो रही है. लोग घरों में बैठकर पंखा व कूलर का सहारा ले रहे हैं, तो गांव में पेड़ की छांव में बैठकर ही समय बिताने में अपनी भलाई समझ रहे हैं.
बिजली गुल रहने से परेशानी
गरमी के सितम में बीच-बीच में बिजली रानी भी साथ देते दिखाई दे रही है. शहर में फिलहाल गरमी में 12 से 14 मेगावाट बिजली की मांग के बदले आठ से 10 मेगावाट बिजली ही मिल पा रही है. सभी फीडरों में लोड शेडिंग होने से रात को लोगों की नींद गायब हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें