बेनीपट्टी त्यौंथ पंचायत में घर गिरने से दबी महिला
बेनीपट्टी (मधुबनी) : अनुमंडल में सोमवार देर रात आयी तेज आंधी में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद बीडीओ व सब इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. बेनीपट्टी त्यौंथ पंचायत में चहुटा गांव में घर के नीचे दबने से 70 वर्षीय सत्या देवी की मौत हो गयी. तेज आंधी के दौरान वह घर में सोयी थी.
इसी बीच फूस का घर गिर गया. नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर सीओ सह बीडीओ ललित कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह ने दल बल के साथ मौके का मुआयना किया.
वहीं दूसरी घटना शाहपुर पंचायत के चानपुराही गांव की है. यहां के 52 वर्षीय तेतर यादव की मौत आंधी के दौरान ही तालाब में डूबने से हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि यादव की मौत उस समय हो गई, जब शौच के समय तूफान व ओलावृष्टि शुरू हो गयी.
आंधी के दौरान तेतर यादव तालाब में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया है कि तेतर यादव की मौत आंधी से पूर्व ही हो गयी थी. ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.