22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने दी गरमी छुट्टी की सौगात

दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी एक स्पेशल गाड़ी मधुबनी : गरमी की छुट्टी में सैर सपाटे की चाह या अपने गांव-घर आने वाले लोगों के लिए रेलवे मंडल ने विशेष इंतजाम किया है. इसके लिए तोहफे के रूप में क ई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने को हरी झंडी दी गयी है. रेल […]

दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी एक स्पेशल गाड़ी
मधुबनी : गरमी की छुट्टी में सैर सपाटे की चाह या अपने गांव-घर आने वाले लोगों के लिए रेलवे मंडल ने विशेष इंतजाम किया है. इसके लिए तोहफे के रूप में क ई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने को हरी झंडी दी गयी है.
रेल प्रशासन ने ग्रीष्म ऋतु में यात्राियों की भीड़ देखते हुए ग्रीष्म कालीन विशेष गाड़ियां चलायी हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक के अनुसार बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए 12 प्रीमियम समर स्पेशल ट्रेनें हैं. हालांकि जयनगर व मधुबनी से एक भी विशेष गाड़ी नहीं है, लेकिन दरभंगा से दिल्ली के लिए गाड़ी दी गयी है. दरभंगा के आसपास के जिले के लोग इस विशेष गाड़ी का फायदा उठा सकते हैं.
दरभंगा से सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन
044057 नंबर की ट्रेन दरभंगा से दिल्ली के लिए 11 अप्रैल से एक जुलाई 15 के बीच प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलायी जा रही है. यह गाड़ी दरभंगा रेलवे स्टेशन से दिन के 12 बजे खुलेगी. वहीं दूसरे दिन 12 बजकर 40 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. जबकि यह ट्रेन 04408 बनकर दिल्ली से दरभंगा के लिए 10 अप्रैल से 30 जून 2015 के बीच प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलायी जा रही है. दिल्ली स्टेशन से यह गाड़ी सुबह 11 बजकर 15 मिनट में खुलेगी एवं दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी.
प्रमुख ठहराव
समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद.
17 कोच होंगे
जेनरल कोच : 04
स्लीपर : 08
3एसी : 03
एसएलआर : 02
यहां से भी खुलेंगी ट्रेनें
रेल प्रशासन ने इसके अलावे बरौनी से नयी दिल्ली, नयी दिल्ली से बरौनी, इंदौर से पटना, पटना से इंदौर, भुवनेश्वर से पटना, पटना से भुवनेश्वर, सूरत से पटना, पटना से सूरत, अहमदाबाद से पटना, पटना से अहमदाबाद, कोलकाता से गोरखपुर, गोरखपुर से कोलकाता, हावड़ा से रक्सौल, रक्सौल से आसनसोल सहित 12 गाड़ी चलायी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें