मधुबनी : शहर के गंगा सागर चौक से माल गोदाम तक व डीएम आवास से आंबेडकर पुस्तकालय होते हुए सदर अस्पताल के मुख्य गेट तक जजर्र सड़क का कायाकल्प जल्द होने के आसार हैं.
इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव जय प्रकार मंडल ने मधुबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में पत्र लिखा है. अधीक्षण अभियंता, बिहार शहरी विकास अभिकरण द्वारा अनुरोध एवं प्रेषित प्राक्कलन के आलोक में उपरोक्त दोनों योजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.
कितनी राशि है स्वीकृत
विभाग ने 41. 135 लाख की लागत से जिला पदाधिकारी के आवास से आंबेडकर पुस्तकालय होते हुए सदर अस्पताल के मुख्य गेट तक सड़क व नाला निर्माण के लिए, वहीं गंगा सागर चौक से माल गोदाम तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण के लिए 28.372 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.