Advertisement
रांटी में सड़क जाम, सुगौना में प्रदर्शन
बिजली के लिए बवाल : विद्युत विभाग के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा, की नारेबाजी मधुबनी : शहर में बिजली के पोल व तार की समस्या अब भी गंभीर बन गयी है. इसको लेकर अब उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. उपभोक्ता आक्रोशित हो सड़क पर उतरने लगे हैं. सड़क जाम, […]
बिजली के लिए बवाल : विद्युत विभाग के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा, की नारेबाजी
मधुबनी : शहर में बिजली के पोल व तार की समस्या अब भी गंभीर बन गयी है. इसको लेकर अब उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. उपभोक्ता आक्रोशित हो सड़क पर उतरने लगे हैं. सड़क जाम, धरना प्रदर्शन कर उपभोक्ता बिजली विभाग से बिजली के पोल व तार को बदलने की मांग करने लगे हैं.
शुक्रवार को एक ओर जहां रांटी गांव के सैकड़ों उपभोक्ता बिजली के तार व पोल की मांग को लेकर रांटी चौक के समीप रामपट्टी-मधुबनी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, सुगौना पछवारी टोला के सैकड़ों लोगों ने बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
दो घंटे तक जाम
शुक्रवार की करीब 11 बजे रांटी के लोगों ने रामपट्टी-मधुबनी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना था कि वर्ष 2013 में ही गांव के करीब 150 उपभोक्ताओं ने बिजली का कनेक्शन लिया था. विभाग की ओर से उपभोक्ताओं का मीटर भी लगा दिया गया. इस दो सालों में कई बार विभाग को पोल व तार लगाने के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक विभाग ने न तो पोल गाड़ा और न ही तार का इंतजाम किया गया है. आज भी लोग बांस बल्ले के सहारे ही अपने घरों तक ट्रांसफॉर्मर से तार खींच कर ले गये हैं.
ग्रामीणों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर से घर तक की दूरी अधिक रहने के कारण बार-बार तार टूट जाता है. इससे उपभोक्ताओं को काफी अधिक परेशानी होती है. दो घंटे सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. इस दौरान ललन चौधरी, हरेराम चौधरी, पंकज कुमार, लक्ष्मी दास व राम चंद्र यादव उपस्थित थे.
अब भी बांस-बल्ले के सहारे आपूर्ति
शहर मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में बांस बल्ले के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा जीकेसी कंपनी को 31 मार्च तक शहर के जजर्र तार व बिजली के पोल को बदलने की जिम्मेदारी दी गयी थी. इसके लिए 31 मार्च तक की अवधि निर्धारित की गयी थी, लेकिन अब तक न तो बिजली का तार बदला गया और न ही पोल लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement