झंझारपुर : नगर पंचायत के जलापूर्ति योजना में उपयोग हो रहे पाइप से ग्यारह मजदूर जख्मी हो गये. इसमें एक की हालत नाजूक बतायी गयी है. उसको अनुमंडलीय चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है. सभी मजदूर जलापूर्ति योजना में इस्तेमाल के लिए मंगाये गये लोहे की पाइप दस चक्का ट्रक से उतार रहे थे और उसे अनुमंडल कार्यालय के पीछे निर्माण हो रहे टंकी के पास ले जा रहे थे.
इस दौरानट्रक से उतार रहे लोहे की पाइप अनियंत्रित हो फिसल गयी तथा मजदूरों से टकरा गयी. थीम वाटर निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्याम बिहारी ने बताया कि उक्त मजदूर को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में दुखी मलिक, राजेंद्र, योगिंदर, संदीप, महेश, संतोष, अशोक, श्रवण एवं अशोक सहित ग्यारह मजदूर शामिल हैं.