साहरघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र के पिहवारा गांव के लक्षमीपुर टोल में मंगलवार की अहले सुबह आग लग जाने से तीन घर जल कर राख हो गये.
आग से घर में रखा आठ क्विंटल धान, दो क्विंटल गेहूं, दो नयी साइकिल, कपड़ा, फर्नीचर और बरतन जल गया और पांच मवेशियों की बुरी तरह झुलसने की वजह से मौत हो गयी, वहीं तीन मवेशी झुलस गये.