जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में
Advertisement
नये वर्ष में लोगों को मिलेगी विद्युत ट्रेन की सुविधा
जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में मधुबनी : जिलावासियों को नये साल में रेल द्वारा विद्युत ट्रेन की सेवा उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए रेलवे द्वारा कवायद तेज कर दी गई है. जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. विद्युत ट्रेन की सेवा उपलब्ध होने के बाद यात्रियों […]
मधुबनी : जिलावासियों को नये साल में रेल द्वारा विद्युत ट्रेन की सेवा उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए रेलवे द्वारा कवायद तेज कर दी गई है.
जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. विद्युत ट्रेन की सेवा उपलब्ध होने के बाद यात्रियों को भी सफर में सहुलियत होगा. साथ ही ट्रेनों के लंबे इंतजार से भी कुछ राहत मिलेगा. विदित हो कि जयनगर दरभंगा रेल खंड पर प्रतिदिन लगभग 16-17 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है. जिसमें लंबी दूरी की दो-तीन जोड़ी ट्रेन शामिल है.
ट्रायल के बाद शुरू हो जायेगा परिचालन
जयनगर दरभंगा रेल खंड पर विद्युत ट्रेन के परिचालन के लिए विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. जिसके बाद उक्त रेल खंड पर विद्युत ट्रेन का ट्रायल लिया जायेगा और सब कुछ दुरूस्त होने पर इस सेवा को यात्रियों के लिए चालू कर दिया जायेगा. विदित हो कि जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर नई दिल्ली व अमृतसर के लिए प्रतिदिन दो ट्रेनों का परिचालन होता है.
वहीं कोलकाता के लिए प्रतिदिन गंगासागर का परिचालन होता है. इसके अलावा मुंबई, आनंद बिहार, रांची पुरी आदि जगहों के लिए भी साप्ताहिक व सप्ताह में दो, तीन, तीन दिन परिचालन होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement