मधुबनी : सदर अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को नये वर्ष से सीटी स्कैन की सुविधा किफायती दरों पर उपलब्ध होगी. इसकी कवायद तेज कर दी गयी है. सीटी स्कैन के लिए आइसीयू में संवेदक द्वारा कक्षों का निर्माण कार्य शुरू कर दी गयी है.
पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शीप के अंतर्गत मरीजों को निजी संस्थानों से 60-70 प्रतिशत कम दारों पर जांच उपलब्ध होगा. वहीं सीटी स्कैन सेवा चालू होने के साथ ही लाखों रुपये से निर्मित आइसीयू का अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा. आइसीयू में सीटी स्कैन के निर्माण होने के बाद लाखों रुपये मूल्य के मशीन को कचड़े की तरह एक कमरे में रख दिया गया है.
पीपीपी मोड के तहत होगा जांच
सदर अस्पताल में सीटी स्कैन जांच से संबंधित आने वाले मरीजों को अब इसके लिए न तो डीएमसीएच रेफर किया जायेगा और न ही निजी क्लीनिक में जाकर आर्थिक बोझ सहना पड़ेगा. विदित हो कि सदर अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए कल्पना नर्सिंग होम उदयपुर का चयन किया गया है. जिसके बाद कंपनी द्वारा सीटी स्कैन कक्ष सहित अन्य उपकरणों के लिए कमरे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
कल्पना नर्सिंग होम के प्रोजेक्ट हेड कुमार राणा ने बताया कि मरीजों को सीटी स्कैन बाजार की दर से 60-70 प्रतिशत तक के रियायती दरों पर होगा. उन्होंने कहा जांच के हेड का सीटी स्कैन के लिए बाजार में 22-25 सौ रुपये लेता है तो अस्पताल में मरीजों का यह 7-8 सौ रुपया ही खर्च करना होगा. वहीं पेट के लिए जहां बाजार में 5-6 हजार 5सौ रुपया लिया जाता है.
अस्पताल में 35 सौ से 4 हजार रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा किसी मरीज के होल वाडी सीटी स्कैन के लिए बाजार में 25-30 हजार रुपया लिया जाता है. अस्पताल में 10-12 हजार रुपये शुल्क देने के बाद ही यह सुविधा मिलेगा. कुमार राणा ने बताया कि सदर अस्पताल में स्थापित होने वाला सीटी स्कैन 16 स्लाइस का अत्याधुनिक मशीन है. उन्होंने कहा कि जनवरी 20 से मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगा.