जयनगर : एनएच 527 बी जयनगर स्थित गुप्ता एचपी पेट्रोल पंप के परिसर में गुरुवार को लगभग सात बजे अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल कायम कर दिया. शाम के सात बजे ही पेट्रोल पंप परिसर में गोलियों की आवाज से पंप कर्मी दहशत में आ गये. पंप कर्मियों ने बताया कि एक बाइक पर आए दो अज्ञात अपराधियों ने पंप परिसर में हवाई फायरिंग की.
फायरिंग के बाद अज्ञात दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर दक्षिण दिशा में चले गए. पंप कर्मियों ने इसकी सूचना पंप मालिक कमल कपूर गुप्ता को दी. पंप मालिक पंप पर पहुंचकर फायरिंग की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कर्मियों से घटना के बावत पूछताछ की. पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर अपराधियों की पहचान में जुटी है. घटना के बाद पंप कर्मियों में दहशत है. पंप मालिक ने घटना के बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया है. सरे शाम गोलीबारी की इस घटना से लोगों में दहशत है.