मधुबनी : जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर विलंब परिचालन के कारण शनिवार को जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है. ट्रेन के रद्द होने के कारण पूर्व से आरक्षण लिये यात्रियों द्वारा 34 हजार 435 रुपये का टिकट वापसी की गयी. वाणिज्य अधीक्षक डी मंडल ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट के रद्द होने से रेलवे को जहां 34 हजार रुपये का राजस्व की हानि हुई है.
वहीं यात्रियों को भी परेशानी हुई. रेलवे पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को तय समय शाम 6.30 से 19 घंटा विलंब होकर शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे पहुंची. विलंब परिचालन के कारण यात्रियों का बुरा हाल रहा.
अमृतसर – जयनगर शहीद एक्सप्रेस तय समय रात 11.37 से 1.40 घंटा, मनिहारी जयनगर जानकी एक्सप्रेस तय समय सुबह 8.53 से 1.10 घंटा, हावड़ा – जयनगर धुलियान सवारी गाड़ी तय समय सुबह 10.27 से 2 घंटा विलंब से पहुंची. यह जानकारी पूछताछ की पूजा कुमारी ने दी.