मधुबनी : उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. इस अवधि में तराई एवं मैदानी इलाके में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है. वैसे 1-2 स्थानों पर मध्यम वर्षा भी हो सकती है. यह आकलन है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का. आगामी 25 सितंबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. औसतन 9 से 13 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पुरवा हवा चलने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को इस अवधि में कीटनाशी दवाओं का छिड़काव स्थगित रखने का सुझाव दिया गया है. बैगन की तैयार पौध की रोपाई करें.
धनबाल निकलने की अवस्था में जो मक्का की फसल आ गयी हो उसमें 30 किलोग्राम नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें. गत माह रोपी गई फूलगोभी में निकौनी करें. बता दें कि शुक्रवार का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 0.5 डिग्री नीचे है.