मधुबनी : सरकार के निर्देश पर ऊर्जा बचाओ अभियान चालू किया गया है. इसके तहत सभी सरकारी विभाग के प्रधान को यह निर्देश दिया गया है कि कार्यालय में बिजली की खपत कम कैसे हो,इस दिशा में पहल करें. पर इस आदेश के पहले ही दिन शनिवार को शहर में सरकारी महकमा के द्वारा ही धज्जियां उड़ा दी गयी.
नप क्षेत्र में दोपहर 2 बजे भी दर्जन भर एलइडी लाइट सड़क किनारे जलता रहा. और तो और बिजली विभाग में ही इस पहल की अनदेखी की गयी. बिना वजह दर्जनों की संख्या मे पंखा चलता रहा तो जिस कार्यालय में एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे उस कमरे में तीन -तीन ट्यूब लाइट्स भी जलते पाया गया. हालांकि कार्यपालक अभियंता खुद जरूर इस अभियान को सार्थक करने में जुटे थे. इनके कार्यालय का एसी बंद पाया गया. जबकि रौशनी के लिए खिड़की का उपयोग किया गया.
काम समाप्त होने पर मेन स्वीच को ऑफ करने का निर्देश: वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के कार्यालय में गया तो कार्यालय में एक सीएलएफ बल्ब जल रहा था एक पंखा भी चल रहा था. सदर एसडीओ ने बताया कि सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि जितने देर तक वे अपने सीट पर काम करते हैं उतने ही समय तक बिजली से चलने वाले यंत्र का इस्तेमाल करे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऑफिस के काम खत्म होने के साथ ही मेन स्विच को बंद कर घर जाने का निर्देश दिया है.
कर्मचारी नहीं करते हैं उर्जा बचत को लेकर कोई पहल. लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में कई जगह बिना कर्मचारी के पंखा चल रहा था. विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार से जब ऊर्जा बचत करने को लेकर पूछा तो उन्होंने बताया कि हमलोगों को अपने विभाग से भी कम ऊर्जा खपत करने का निर्देश है. लेकिन इस पर कर्मचारी अमल कम करते हैं. उन्होंने कहा कि अब कार्यालय प्रहरी को शाम में कार्यालय बंद करने से पहले सभी बिजली से चलने वाले यंत्र को बंद कर मेन स्विच को भी बंद करने को कहा गया है.
पंखा व बल्व का स्वीच ऑफ कर ही जाएं घर. जिला पशुपालन पदाधिकारी रामशंकर झा ने बताया कि ऊर्जा बचत को लेकर वैसे तो कोई निर्देश नहीं आया है. लेकिन हमलोग ऊर्जा बचत को लेकर काफी सतर्क रहते हैं .श्री झा ने बताया कि कार्यालय खुलने के बाद जो कर्मी आते हैं उनको स्पष्ट निर्देश हैं कि जितना देर काम करे पंखा का उपयोग करें.