मधुबनी : ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. ईद के तैयारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है. इजरा के मौलाना जमाल अब्दुल नासीर कासमी ने बताया कि ईद के दिन जिस रास्ते से नमाज पढ़ने ईदगाह या मस्जिद जाते हैं. पुन: उसी रास्ते से वापस नहीं आते हैं.
Advertisement
ईद की तैयारी पूरी, दिया गया दो लाख लीटर दूध का ऑर्डर
मधुबनी : ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. ईद के तैयारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है. इजरा के मौलाना जमाल अब्दुल नासीर कासमी ने बताया कि ईद के दिन जिस रास्ते से नमाज पढ़ने ईदगाह या मस्जिद जाते हैं. पुन: उसी रास्ते से वापस नहीं आते हैं. ईद त्योहार […]
ईद त्योहार मानाने का अंतिम निर्णय चांद के देखने के बाद लिया जाता है. बिहार में इमारते शरिया, दिल्ली व आसपास के क्षेत्र में जामा मस्जिद के शाही इमाम एवं दारूल उलुम देवबंद के प्रमुखों के कमिटी द्वारा निर्णय लिया जाता है. ईद के मौके पर ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने मुस्लिम समुदाय के पुरुष व महिलाएं आती हैं. ऐसे में इन पवित्र स्थानों की साफ सफाई मंगलवार को की गयी है. लोग बड़े ही मनोभाव से इन स्थलों की सफाई में सुबह से ही देखे गए.
दूध व पनीर का डिमांड बढ़ा : इर्द त्योहार में सेवईयां का बड़ा महत्व है. पर्व को देखते हुए दूध एवं पनीर की डिमांड बहुत अधिक बढ गया है. सुधा दूध के प्रबंधक बीके झा ने कहा कि जहां अन्य दिनों में 80 से 90 हजार लीटर दूध की मांग रहती है. वहीं ईद एवं लगन साथ- साथ रहने के कारण यह मांग 2 लाख लीटर हो गया है. पनीर सामान्य दिनों में 300 से 350 किलो तक की मांग रहती है. वहीं ईद के दिन यह मांग 550 किलो से 600 किलो हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement