31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

47 स्थानों पर रहेगी जवानों की तैनाती

मधुबनी : एसडीओ द्वारा दिए गए प्रस्ताव में हरलाखी विधान सभा, बेनीपट्टी विधान सभा, खजौली विधान सभा, बाबूबरही विधान सभा, बिस्फी विधान सभा, मधुबनी विधान सभा,राजनगर विधान सभा, झंझारपुर विधान सभा, लौकहा विधान सभा, जाले विधान सभा, केवटी विधान सभा मतगणना हॉल के सामने विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व […]

मधुबनी : एसडीओ द्वारा दिए गए प्रस्ताव में हरलाखी विधान सभा, बेनीपट्टी विधान सभा, खजौली विधान सभा, बाबूबरही विधान सभा, बिस्फी विधान सभा, मधुबनी विधान सभा,राजनगर विधान सभा, झंझारपुर विधान सभा, लौकहा विधान सभा, जाले विधान सभा, केवटी विधान सभा मतगणना हॉल के सामने विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्त करने, आरके कॉलेज मुख्य प्रवेश द्वार, मतगणना केंद्र आरके कॉलेज मुख्य प्रवेश द्वार, मतगणना केंद्र आरके कॉलेज के पिछलेड्राप गेट, सप्ताह चौक के पास वाहन चेकिंग के लिए एवं उक्त रोड से वाहन रोकने के लिए ड्राप गेट, शंकर चौक के पास वाहन रोकने के लिए बने ड्राप गेट के पास, किशोरी लाल चौक से आरके कॉलेज तक पैदल गश्ती, मतगणना केंद्र परिसर सुरक्षित, रेलवे स्टेशन के समीप, प्रशासनिक भवन के उत्तरी पूर्वी गेट पर, आरके कॉलेज के पश्चिम गेट पर, आरके कॉलेज के गेट के पूरब मोड़ पर,लोहरसारि चौक पर वाहन रोकने के लिए ड्राप गेट पर,आरके कॉलेज के उत्तर सौराठ रोड पर कॉलेज के दूसरे गेट पर, संतु नगर चौक के ड्राप गेट पर, टुन्नी मिश्र टोल जगतपुर में वाहन चेकिंग ड्राप गेट पर, भौआड़ा मस्जिद चौक, सिंहानिया चौक, लहेरियागंज चौक, बाटा चौक, तिलक चौक, चभच्चा चौक, गांधी चौक, नगर गश्ती आरके कॉलेज तक,नगर गश्ती संख्या दो शंकर चौक से चभच्चा, पोखरौनी एवं बाबू साहब चौक तक, नगर गश्ती संख्या तीन महंथी लाल चौक, सुड़ी स्कूल, गिलेशन बाजार, किशोरी लाल चौक तक नगर गश्ती संख्या चार नगर के उत्तरी भाग, नगर गश्ती संख्या पांच नगर के दक्षिणी भाग, कोतवाली चौक, महंथी लाल चौक, नगर थाना सुरक्षित मिलाकर 47 स्थानों पर तैनाती रहेगी. कुल मिलाकर सात स्थानों पर दो एवं आठ एवं चालिस जगहों पर एक चार में पुलिस व दंडाधिकारी के प्रतिनियुक्त रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें