मधुबनीः शहर के वार्ड नंबर 5 व 6 के निवासियों ने केनाल सफाई करने को लेकर कार्य पालक पदाधिकारी नगर परिषद को आवेदन देकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. रितेश कुमार, सोभ नाथ प्रसाद, दिगंबर प्रसाद, मोहन कुमार, अभिषेक कुमार सहित वार्ड के दर्जनों नागरिकों ने वार्ड 5 एवं छह का कैनाल जो गदियानी होते हुए लोहरसारी चौक भगवती स्थान के सामने से होकर यह कैनाल जाती है.
इसकी सफाई नहीं होने से नारकीय हो गयी है. वहां बारिश में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. वहीं इस तपती गरमी में पानी व गंदगी के दरुगध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. भगवती स्थान के सामने कैनाल में ही मिट्टी ईंट डाल दिया गया है, जिसके कैनाल की पानी बिल्कुल अवरुद्ध हो गया है. यदि जल्द ही इस भीषण दरुगध रूपी समस्या से निजात नहीं दिलायी गई तो हम वार्ड वासी आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी नगर परिषद की होगी.