17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की आय बढ़ाने की दी गयी जानकारी

मधुबनी : संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में प्रखंड कृषि पदाधिकारी,बीटीएम, एटी एम,कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कृषि,उद्यान,आत्मा,पौधा संरक्षण तथा मिट्टी जांच विभाग के द्वारा […]

मधुबनी : संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में प्रखंड कृषि पदाधिकारी,बीटीएम, एटी एम,कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कृषि,उद्यान,आत्मा,पौधा संरक्षण तथा मिट्टी जांच विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के कार्यान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया जाना था.
समेकित खेती से होगी आय में बढ़ोतरी
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय को बढाने के लिये अब योजना ही संचालित कर दिया है. इसे मुख्य एजेंडा में शामिल किया गया है. इससे यह बात साबित हो रहा है कि किसानों के प्रति सरकार कितनी गंभीर है. अब यह जिम्मेदारी कार्यालय के अधिकारी व विभाग से जुड़े परिवार के हर सदस्यों का है कि किस प्रकार से किसानों को योजना का लाभ पहुंचाया जाय और उनकी आमदनी को बढ़ाया जाय. कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के खेत की मिट्टी जांच से लेकर फसल के बिक्री तक की रणनीति बनायी जा चुकी है. बस इसे पारदर्शिता के साथ धरातल पर लाना है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी होने के उपायों के बारे में रणनीति पर विचार प्रकट किया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा टिकाऊ खेती एवं समेकित कृषि प्रणाली,खेती में लागत की कमी कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने के बारे में जानकारी दिया. संयुक्त निदेशक (शष्य )दरभंगा प्रमंडल के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कार्यनीतियों के बारे में बताया. इसके अतिरिक्त बीज,उर्वरकों एवं कीटनाशी नमूना संग्रह का लक्ष्य पूरा करने, गुणवत्ता युक्त बीज वितरण एवं उपादानों का वितरण तथा किसान चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में कृषि विकास योजना, हरित क्रांति योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना,दियारा विकास योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन,मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, विशेष फसल योजना,किसान समूह गठन, एफपीओ, कृषि यंत्र बैंक की स्थापना,किसान पुरस्कार योजना,किसान पाठशाला, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,फसल कटनी सहित अन्य जानकारी दिया गया. मौके पर एसए रब्बानी, सतीश चंद्र झा, अरुण कुमार सिंह सहित कई अन्य भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें