अधिकारियों ने कार्रवाई करने का तैयार किया खाका
Advertisement
दुकान के सामने रोड पर लगा वाहन, तो मालिक पर कार्रवाई
अधिकारियों ने कार्रवाई करने का तैयार किया खाका संचालकों को शुरुआती दौर में अल्टीमेटम मधुबनी : शहर में होटल, ढावा व अन्य प्रतिष्ठान खोलने वालों सावधान. यदि आप शहर में प्रतिष्ठान खोलना चाहते हैं तो आप अपने परिसर में ही वाहन लगाने की भी जगह निर्धारित कर लें, अन्यथा आपके ऊपर प्रशासनिक कार्रवाई होनी तय […]
संचालकों को शुरुआती दौर में अल्टीमेटम
मधुबनी : शहर में होटल, ढावा व अन्य प्रतिष्ठान खोलने वालों सावधान. यदि आप शहर में प्रतिष्ठान खोलना चाहते हैं तो आप अपने परिसर में ही वाहन लगाने की भी जगह निर्धारित कर लें, अन्यथा आपके ऊपर प्रशासनिक कार्रवाई होनी तय है.
दरअसल जिला प्रशासन अब सड़क किनारे वाहन पार्किंग करने के मामले में कड़ा रूख अख्तियार करने का मन बना लिया है. जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि जिस प्रतिष्ठान के सामने वाहन खड़ा किया जायेगा, उस प्रतिष्ठान के मालिक पर भी अब कार्रवाई की जायेगी. इसके लिये एसडीओ व एसडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों ने खाका तैयार करना शुरू कर दिया है.
शहर में सड़क किनारे, सड़क पर वाहन लगा दिये जाने से आये दिन जाम की समस्या बन जाती है. जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है. इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इसके लिये होटल, ढावा या अन्य प्रतिष्ठान को जिम्मेदार मानते हुए इस पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
80 फीसदी से अधिक प्रतिष्ठान के पास नहीं है पार्किंग का इंतजाम : शहर में करीब सात हजार दुकान वाणिज्य कर विभाग के अनुसार निबंधित हैं. इसके अलावे सैकड़ों गैर निबंधित दुकान भी हैं. पर इसमें से 80 फीसदी प्रतिष्ठानों के पास वाहन लगाने के लिये अपनी जगह नहीं है. इन दुकानों या प्रतिष्ठानों में खरीदारी करने वाले सड़क पर ही वाहन लगाने को मजबूर हैं. प्रतिष्ठानों के सामने ग्राहक बड़ी संख्या में वाहन खड़ा कर देते हैं. इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पर अब सड़क पर वाहन लगाने वाले वाहन चालक या प्रतिष्ठान के मालिक पर कार्रवाई करने का मन विभाग बना चुका है. इसके लिये प्रशासनिक स्तर पर शुरुआती दौर में संचालकों को अल्टीमेटम देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
डीएम के आदेश के बाद परिवहन विभाग सहित अन्य अधिकारी भी सख्ती के मूड में आ गये हैं. अधिकारियों ने शहर स्थित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट व बैंक संचालकों को हिदायत भी दी है कि अपने प्रतिष्ठानों के सामने सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें. ऐसा मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने सड़क किनारे वैसे ढाबा और प्रतिष्ठानों के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों को भी सील करने का निर्देश दिया है. वहीं पेट्रोल पंप के लाइसेंस रद्द करने का भी निर्देश दिया है.
प्रशासन के इस आदेश पर दुकानदारों ने अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. बिजली दुकान संचालक अनिल साह ने कहा है कि आम तौर पर दुकान पर आनेवाले ग्राहक सड़क किनारे ही वाहन लगाते हैं. विक्रेता अब सड़क पर दुकान को छोड़ कर खड़ा तो होगा नहीं. ऐसे में प्रशासन की पहल तो सही है. पर इसके लिये दुकानदार पर कार्रवाई किये जाने की बात तो सरासर गलत ही है.
मिठाई विक्रेता अनिल प्रसाद ने कहा है कि उनकी दुकान थाना चौक के पास है. आस-पास वाहन लगाने की जगह भी है. पर ग्राहक सड़क किनारे ही वाहन लगाते हैं. ऐसे में दुकानदार ग्राहक से मारपीट नहीं कर सकता. इसके लिये प्रशासन को ही जागरूकता अभियान चलाना होगा.
मोबाइल विक्रेता विक्रम कुमार ने कहा कि हर ग्राहक के साथ वे लोग भगवान की तरह ही बात करते हैं. सड़क पर वाहन नहीं लगे इसके लिये जिस प्रकार का सहयोग प्रशासन को चाहिये वे करने को तैयार हैं. पर दूसरे का दंड उन्हें मिले यह सही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement