बासोपट्टी(मधुबनी) : जनकपुर धाम में हर्षोल्लास संग श्रीराम जानकी विवाह पंचमी का आयेाजन किया गया. विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु व साधु महात्मा शामिल हुए . अयोध्या से आयी बारात पहले झूमते नाचते हुए राम मंदिर पहुंचा. जहां जनकपुर के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. फिर, यहां से राम का डोला स्थानीय बारह बीघा मैदान पहुंचा.
वहां पर धनुष भंग की रश्म पूरा करते हुए अन्य रश्म को निभाया गया. इसके बाद इसी मैदान में श्रीराम सीता का विवाह आयोजन किया गया. हर्षोल्लास व जयकारा के बीच मां सीता व श्रीराम का विवाह संपन्न होने के बाद राम सीता का डोला जानकी मंदिर लाया गया. वहां पर मंदिर के महंथ राम तपेश्वर की अगुआई में श्रद्धालुओं व साधु संत ने भगवान का पूजा अर्चना व स्वागत किया. मंदि प्रबंधन के अनुसार इस अवसर पर करीब चार लाख श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं राम मंदिर के पुजारी रामगिरी ने भी भगवान राम व बारातियों का मंदिर में भव्य स्वागत किया.