मधुबनी : उत्पाद विभाग की टीम ने नेपाल से 200 बोतल नेपाली देशी शराब को ला रहे तस्कर से शुक्रवार सुबह तीन बजे खजौली थाना क्षेत्र से बरामद किया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में छापेमारी टीम द्वारा खजौली थाना के सुक्खी साइफन के नजदीक नेपाल से बीआर 32 एल 5200 नंबर के अपाचे गाड़ी से आ रहे
एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल सड़क किनारे छोड़कर वहां से अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की ओर भाग गया. मोटर साइकिल पर बोरा में बंधा 200 बोतल शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वाहन के नंबर से वाहन स्वामी का पता कर वाहन स्वामी पर मामला दर्ज किया किया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 300 एमएल की 200 बोतल शराब में कुल 60 लीटर शराब है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के सैप के जवान एवं गृहरक्षक शामिल थे.