28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

230 बोतल शराब के साथ पांच गिरफ्तार

खुटौना/लौकहा : लौकहा थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों से थानाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा गठित टीम ने 251 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार द्वारा गठित टीम द्वारा सीमावर्ती ईलाके में लगातार गश्त के दौरान छापेमारी में शराब मिलने से तस्करों में हड़कंप मचा है. […]

खुटौना/लौकहा : लौकहा थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों से थानाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा गठित टीम ने 251 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार द्वारा गठित टीम द्वारा सीमावर्ती ईलाके में लगातार गश्त के दौरान छापेमारी में शराब मिलने से तस्करों में हड़कंप मचा है.

जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ रात्रि गश्ती कर रहे थे. गश्ती के दौरान रात में थाना चौक से दक्षिण शिवेंद्र पाल के घर के पास एसएच 51 पर पीठ पर झोला रखे दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके झोले से 21 बोतल नेपाली विदेशी शराब बरामद हुई. पूछने पर एक ने अपना नाम अनिल साह तथा दूसरा कर्ण कुमार दोनों मधुबनी के लहेरियागंज निवासी बताया है. दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वासुदेवपुर पंचायत के बरकोर जाने वाले रास्ते में पांच प्लास्टिक के बोरे में में बंद कुल 230 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा तथा चार तस्कर भागने में सफल रहा.

उन्होंने भी अपना नाम अभिमन्यू यादव, लौकही का रहने वाला बताया है. ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने शराब कांड में प्राथमिकी फरार अभियुक्त राजलाल साफी को भी कमलपुर गांव से तथा नारायणपुर गांव से शराब मामले के प्राथमिकी अभियुक्त संजय भर को भी पुलिस ने पकड़ा है. इस तरह चार जगहों से पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध शराबबंदी कानून अधिनियम के अंतर्गत कांड सं क्रमश: 195/17, 196/17, 139/17 तथा 194/17 के तहत मामला दर्जकर पकड़े गये व्यक्तियों को जेल भेज दिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है तथा जब्त किये गये शराब को मधुबनी उत्पाद विभाग को सौंपे जाने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें