17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा हित में निर्णय ले राज्य का सरकार

मधुबनी : नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के अध्यक्ष राजू यादव व प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. शिक्षकों के 50 वर्ष पूरा करने के बाद हटाये जाने का निर्णय तथा जबरन सेवा पूरी करने की नीति तथा तीन बार […]

मधुबनी : नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के अध्यक्ष राजू यादव व प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. शिक्षकों के 50 वर्ष पूरा करने के बाद हटाये जाने का निर्णय तथा जबरन सेवा पूरी करने की नीति तथा तीन बार दक्षता अनुतीर्ण वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को भी सेवा से हटाने का निर्णय सरकार के तानाशाही रवैया का प्रतीक है. संसाधन के अभाव में शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपेक्षा करती है.

सरकार अपनी शिक्षा नीति को सुधार करने के बजाय शिक्षकों पर दंडनात्मक कार्रवाई कर रही है. नेताद्वय ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों को झूठा आश्वासन देकर ठगने का काम कर रही है. समान काम के बदले समान वेतनमान हमारा संवैधानिक अधिकार है. इसे हम लेकर रहेंगे. तीन अगस्त को शिक्षामंत्री के साथ संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार एवं महासचिव केशव कुमार से वार्ता हुई है. अगर इसे नहीं लागू करेगी तो आंदोलन

तेज किया जायेगा. शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संघ संघर्षरत रहेगा. मौके पर कोषाध्यक्ष मोहन मिश्र, प्रवक्ता अंकलित कुमार झा, उपाध्यक्ष मो. अहमद हुसैन, जयप्रकाश तथा महिला प्रभारी गीता कुमारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें