Advertisement
बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर
बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के समीप एसएच-52 मुख्य पथ पर देर शाम हुई आमने सामने की बाइक टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी मो. जमशेद (27) के रुप मे की गयी है. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक […]
बेनीपट्टी : स्थानीय थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के समीप एसएच-52 मुख्य पथ पर देर शाम हुई आमने सामने की बाइक टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.
मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी मो. जमशेद (27) के रुप मे की गयी है. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक उसी गांव के मो. शहजाद (24) भी गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी बेनीपट्टी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक होते देख चिकित्सकों ने घायल को सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि मृतक मो. जमशेद मोटरसाइकिल से गंगुली से बेनीपट्टी की ओर आ रहा था. इसी दौरान अनुमंडल कार्यालय के समीप विपरीत दिशा की ओर से तेज गति से जा रही बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही जमशेद की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ हरेराम साह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया और बाइक को जब्त कर ली. जबकि ठोकर मारने वाले बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने अपने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है.
जिसे पुलिस हाजत में रखकर पूछताछ कर रही है. टक्कर मारने वाले बाइक सवार की पहचान बरहा गांव निवासी शत्रुघ्न यादव के रुप में की गयी है. इस बाबत एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उधर घटना की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement