मधुबनी : नये राजनीतिक झटके से अब तक राजद उबर नहीं पाया है. कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कहीं कोई नहीं. यहां तक की अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में भी ताला लटका हुआ है. आलम यह है कि बीते दो तीन दिन में राजद कार्यालय के उपर लगे बड़े बैनर पोस्टर जिस पर एक ओर लालू प्रसाद व दूसरी ओर राबड़ी देवी की तसवीर लगी है वह आज पूरी तरह से फट कर लटक रहा है. पर या तो इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया या फिर इसे ठीक करना वर्तमान परिस्थिति में सही नहीं लगा हो.
या फिर शायद विरोध प्रकट करने का एक तरीका भी. कुछ कहा नहीं जा सकता. पर एक बात तो स्पष्ट तौर पर है कि कार्यकर्ता मायूस और आक्रोशित है. बीते चार पांच दिन पहले इस कार्यालय की यह हालत नहीं रहती थी. हर वक्त गहमा गहमी. कार्यकर्ताओं का आना जाना लगा होता था. पर शुक्रवार के दोपहर करीब दो बजे इस कार्यालय पर मरघट सी वीरानी छायी हुइ थी. आस पास के लोग भी कुछ बताने से परहेज कर रहे थे. वैसे सूत्रों का कहना है कि राजद के जिला अध्यक्ष राम बहादुर यादव शायद किसी बैठक में दूसरे प्रखंड गये थे.