मधुबनी : नशा खुरानी गिरोह का शिकार 27 वर्षीय राज लाल साह बेहोशी की हालत में मंगलवार को सदर अस्पताल लाया गया. इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. के कौशल ने नशा खुरानी के शिकार युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे आॅक्सीजन पर ऑब्जर्वेशन में रखा है. उन्होंने बताया कि जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मी द्वारा मंगलवार को युवक को सदर अस्पताल लाया गया. डा. कौशल ने बताया उसे भारी मात्रा में नशा दिया गया है. जिसके कारण पीड़ित अब तक बेहोश है.
उसके पास एक एयर बैग भी है. जिसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर का साधारण टिकट पाया गया है. इसके साथ ही आधार कार्ड भी है. आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम राजलाल साह उम्र 27 वर्ष, पिता का नाम हीरलाल साह वार्ड एक कस्वा लौकहा अंकित है. जानकारी के अनुसार युवक मुंबई से जयनगर के लिए चला था. सोमवार को उसे जयनगर स्टेशन से बेहोशी की हालत में जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां रात्रि में उसका उपचार करने के बाद स्थिति नियंत्रण में नहीं होने के बाद उसे मंगलवार को सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में संवाद प्रेषण तक नगर थाना के एक सहायक अवर निरीक्षक पहुंचकर मामले की जानकारी लिया.