22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम करेगी टीबी मरीजों की खोज, होगा इलाज

पहल. 160 टीम घर- घर जाकर करेगी खोज मधुबनी : जिले के वैसे लोग जो टीवी उपचार के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाते है. केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग नई दिल्ली द्वारा टीवी कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक एक्टीव केस फाइंडिग अभियान चलाकर टीवी का खोज किया जायेगा. इसके लिए गुरुवार को […]

पहल. 160 टीम घर- घर जाकर करेगी खोज

मधुबनी : जिले के वैसे लोग जो टीवी उपचार के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाते है. केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग नई दिल्ली द्वारा टीवी कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक एक्टीव केस फाइंडिग अभियान चलाकर टीवी का खोज किया जायेगा. इसके लिए गुरुवार को जिला यक्ष्मा केंद्र में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. एसपी सिंह की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया.
टीवी सुपर वाइजर करेंगे फाइडिंग. जिला यक्ष्मा केंद्र में एक्टीव केस फाइडिंग अभियान को सफल बनाने के लिए जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. एसपी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डा. राघवेंद्र कर्ण, एसीएमओ डा. आरडी चौधरी, स्टेट कंसलटेंट डा. कुमार गौरव व डाटा ऑपरेटर अनिल कुमार उपस्थित रहे. सीडीओ राघवेंद्र कर्ण, डा. एसपी सिंह, स्टेट कंसलटेंट डा. कुमार गौरव डाटा ऑपरेटर अनिल कुमार ने सभी प्रखंडों से आए एसटीएस व एसटीएल को एक्टी केस फाइंडिग की वृहद जानकारी दी. साथ ही इसके माइक्रो प्लान तैयार करने की भी जानकारी उपलब्ध कराया.
जिला स्तर पर जिला यक्ष्मा केंद्र में एक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसके साथ ही सभी पीएचसी में भी नियंत्रण कक्ष होगा. सर्वे टीम द्वारा प्रतिदिन अपने-अपने पीएचसी नियंत्रण कक्ष में जांच प्रतिवेदन सौंपा जायेगा. पीएचसी द्वारा जांच प्रतिवेदन जिला नियंत्रण कक्ष को भेजा जायेगा. जहां से प्रतिदिन संध्या में प्राप्त जांच रिपोर्ट स्टेट को मुहैया करा दी जायेगी. प्रत्येक पीएचसी के वीसीएम व डाटा ऑपरेटर भी इसमें कार्य करेंगे.
एसटीएस व एसटीएल आशा को करेंगे प्रशिक्षित. सभी प्रशिक्षण प्राप्त एसटीएस व एसटीएल संबंधित प्रखंड के आशा को प्रशिक्षित करेंगे. ताकि इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालित किया जा सके. इसके पूर्व सीडीओ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी व डाटा ऑपरेटर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है.
गरीब बस्ती के लोगाें की होगी जांच
एक्टीव फाइंडिग केस अभियान का मुख्य उद्देश्य मलीन बस्ती, इंट भट्ठा के लोगों का जांच करना है. जहां से लोग जांच के लिए पीएचसी नहीं पहुंच पाते है.
डाॅ एसपी सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी
एक्टीव केस फाइंडिंग अभियान 16 जुलाई से
एसटीएस व एसटीएल को दिया गया प्रशिक्षण
50 घरों का प्रतिदिन
होगा सर्वे
एएनएम व टीवी सुपरवाइजर एक्टीव टीम में शामिल होंगे. टीम में एक आशा व एक एनजीओ कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे. जो एक दिन में 50 घरों का सर्वे करेगा. जिसे फॉरमेट में इंट्री कर वहीं वलगम की जांच एवं काउंसिलिंग करेंगे. एक लाख 10 हजार से लेकर 1.5 लाख की आबादी का सर्वे करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके लिए पूरे जिला में 150 से 160 टीम का गठन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें