17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन व लालू असली हत्यारा

नैंसी हत्याकांड. पिता ने न्यायालय में दिया विरोध पत्र, कहा पुलिस पर लगाया परिजन को फंसाने का आरोप, एसपी ने कहा, जल्द होगा मामले का खुलासा सही दिशा में चल रही है जांच शादी रोकने के अलावा अन्य कारण भी हो सकते हैं कारण मधुबनी/झंझारपुर : नैंसी की हत्या का मामला पुलिस व परिजन के […]

नैंसी हत्याकांड. पिता ने न्यायालय में दिया विरोध पत्र, कहा

पुलिस पर लगाया परिजन को फंसाने का आरोप, एसपी ने कहा, जल्द होगा मामले का खुलासा
सही दिशा में चल रही है जांच
शादी रोकने के अलावा अन्य कारण भी हो सकते हैं कारण
मधुबनी/झंझारपुर : नैंसी की हत्या का मामला पुलिस व परिजन के बीच दिन प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है़ पुलिस जिस दिशा में घटनाक्रम को लेकर आगे बढ़ रही है, उसके ठीक विपरीत नैंसी के पिता रवींद्र झा घटनाक्रम को बता रहे हैं. पिता रवींद्र ने पुलिस की जांच को चुनौती देते हुए उसके हर जांच व दावे को झूठा करार देते हुए कहा है कि नैंसी की हत्या पहले से जेल में बंद पवन झा व लालू ने की है. उसे पुलिस बचाने की कोशिश में है़ रवींद्र ने कोर्ट को दिये विरोधपत्र में उक्त दोनों अभियुक्तों का नाम प्राथमिकी से पुलिस द्वारा हटाये जाने की आशंका व्यक्त की है़ कहा है कि पुलिस गलत दिशा में केस को बढ़ाकर निर्दोष लोगों को फंसाने में लगी है़
विरोध पत्र दायर करने के बाद यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है़ यदि रवींद्र की बात को ही सही मान लिया जाये, तो सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस पवन व लालू को क्यों बचाना चाहती है. आखिर क्यों दोनों आरोपितों को निर्दोष बताते हुए खुद नैंसी के चाचा को ही हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड मान लिया है.
राघवेंद्र व पंकज की बढ़ीं मुश्किलें : नैंसी हत्याकांड में घटना के कथित तौर पर मुख्य मास्टरमाइंड राघवेंद्र व पंकज की मुश्किलें दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं. पुलिस द्वारा अभियुक्त राघवेंद्र व पंकज झा को अभी तक दो-दो बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है़ पुलिस ने नौ जून को तीन दिन के लिए रिमांड मिला था, जबकि पुलिस पांच दिन का रिमांड चाह रही थी़
दुबारा उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी है. इसमें कई नयी बातें पुलिस के सामने आयी हैं.
पूजा की शादी रोकना ही कारण नहीं : एसपी दीपक बरनवाल ने कहा है कि एसआइटी की जांच सौ फीसदी सही दिशा में चल रही है. दो-दो बार राघवेंद्र व पंकज को रिमांड पर लेकर एसआइटी द्वारा की गयी पूछताछ और जांच में कई बातों का खुलासा हुआ है. हालांकि, इस दौरान कुछ बातें ऐसी भी सामने आयी हैं जो नैंसी की हत्या की ओर पुलिस को इशारा कर रहे हैं. एसपी दीपक बरनवाल ने संभावना जताया है कि हत्या का कारण एकमात्र पूजा की शादी को रोकना ही नहीं हो सकता है और भी हो सकते हैं.
एसपी ने कहा है कि हत्या का असली कारण भी पुलिस जान चुकी है. बस इस कांड को पटाक्षेप अब करने भर की देरी है. उन्होंने एक बार फिर यह बात जोर देते हुए कहा है कि नैंसी की हत्या में उसके करीबी ही शामिल हैं. अब सवाल यह उठता है कि यदि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है और पुलिस इस बात से आश्वस्त है कि इसमें करीबी ही शामिल हैं
तो फिर बार-बार नैंसी के पिता रवींद्र पुलिस की जांच को गलत बता उसे भटकाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार यदि नैंसी के गायब होने के दौरान आरोपित लालू पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था, तो किस आधार पर रवींद्र व उसका पूरा परिवार पवन व लालू को ही दोषी मान रहा है. आखिर इसके पीछे कारण क्या है.
पवन ने नहीं की थी छेड़खानी
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ केवल राघवेंद्र व पवन से ही नहीं हो रही है. प्राथमिकी आरोपित पवन व लालू से भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार इसमें पवन द्वारा पूजा के साथ बीते पांच साल पहले की गयी छेड़खानी की बात भी कथित तौर पर गलत ही है. सूत्रों का कहना है कि पवन ने पूछताछ के दौरान बताया है कि जिस मामले को छेड़खानी बतायी जा रही है वह केवल संयोग ही था कि जिस समय व जलावन की गठरी लेकर आ रहा था. इस दौरान पूजा का दुपट्टा उसके जलावन में फंस गया था. इस बात को लेकर उसकी कथित तौर पर जमकर पिटाई भी की गयी थी.
सारे सबूत उपलब्ध
नैंसी हत्याकांड का जल्द ही उद्भेदन होने की संभावना है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि कई सबूत इस कांड से जुड़े पुलिस के पास उपलब्ध हो चुके हैं. मामला करीब करीब सुलझा लिया गया है. जल्द ही सबके सामने इस चर्चित हत्याकांड
की सच्चाई सामने आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें