सिंहेश्वर : प्रखंड कार्यालय से मात्र 200 मीटर पूरब पुल के पास क्षतिग्रस्त सड़क के कारण मंगलवार को लगभग सात बजे शाम में सुपौल से पटौरी जा रही ऑटो बीआर 43 पी 1630 गढे के कारण अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गयी. सड़क के गड्ढ़े में अनियंत्रित होकर लगभग 20 फुट नीचे जा गिरी.बताया गया कि सुपौल से पटौरी जा रही ऑटो सड़क पर बड़े – बड़े गड्ढ़े में पर कर अनियंत्रत हो गयी और गड्ढ़े में जा पलटी. यह भी बताया गया कि ऑटो में लगभग आधे दर्जन व्यक्ति सफर कर रहे थे. जिसमें मुख्य रूप से 30 वर्षीय कारी देवी वार्ड संख्या 16 एवं सुनिता देवी पटौरी वार्ड संख्या छह निवासी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जबकि एक बूढ़ा व्यक्ति भी घायल हो गया. जिसे उनके परिजन ले कर चले गये. अस्पताल में इलाज के दौरान सुनिता देवी चिकित्सक के नियंत्रण में आ गयी जबकि कारी देवी का इलाज करने के बावजूद भी नियंत्रण से बाहर रही. जिसे चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. वहीं घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़ भाग गया. वहीं दूसरी तरफ सुबह बुधवार के सुबह स्थानीय पुलिस के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त ऑटो को गड्ढ़े से निकालकर थाने ले गये. ज्ञात हो कि सिंहेश्वर से बिरैली की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण होने के मात्र दो माह बाद ही सड़क की स्थिति बद से बदतर होती चली गयी. स्थिति ऐसी है कि सिंहेश्वर से बिरैली तक सड़क में बड़े बड़े गढ़े हो चुके हैं. हालांकि सावन माह शुरू होने से पूर्व शर्मा चौक से त्रिसूल चौक तक लगभग