चौसा : चौसा प्रखंड में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रविवार को फुलौत पूर्वी पंचायत के आठ नंबर वार्ड की एक बच्ची की मौत करंट लगने से हो गयी. फुलौत के डाकबंगला के पास से यह सात वर्षीय बच्ची लक्ष्मी कुमारी गुजर रही थी. इसी दौरान वहां जर्जर पड़े पोल में लटक रहे तार टूट कर बच्ची पर गिर पड़ा. इसमें करंट से बच्ची ने दम तोड़ दिया.
अब तक यहां करंट लगने की वजह से करीब दर्जन भर पशुओं समेत कई लोगों की जान जा चुकी है. मोरसंडा के पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार ने स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण से मिल कर फुलौत में हुई मौत, चौसा पश्चिमी पंचायत के कब्रिस्तान के पास करीब एक सप्ताह से लटक रहे जर्जर तार समेत लक्ष्मिनियां टोला आदि मुद्दों की शिकायत की. विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने मौके पर ही विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार को फोन कर समस्या हल करने को कहा.