22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वार्डों को किया गया खुले में शौच से मुक्त

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के सुखासन पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान मधेपुरा के तहत छह वार्डों को पूर्ण रूप से खुले में शौचालय मुक्त किया गया. बीडीओ अजित कुमार ने मौजुद सभी वार्डों के वार्ड सदस्यों को प्रमाण – पत्र भी दिये. बीडीओ ने खुले में शौचालय मुक्त सभी वार्डों का घुम- घुमकर जांच […]

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के सुखासन पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान मधेपुरा के तहत छह वार्डों को पूर्ण रूप से खुले में शौचालय मुक्त किया गया. बीडीओ अजित कुमार ने मौजुद सभी वार्डों के वार्ड सदस्यों को प्रमाण – पत्र भी दिये. बीडीओ ने खुले में शौचालय मुक्त सभी वार्डों का घुम- घुमकर जांच करते हुये सभी को ग्रामीणों को बधाई दी और निर्देशित भी किया कि खुले में शौच करने से काफी लोग बिमार होते है. सभी ग्रामीणों के घर – घर शौचालय बनाने का मुख्य उदेश्य सभी को बिमारी से दुर रखना है एवं यह भी बताया कि घर में बने शौचालय का नियमित रूप से उपयोग करें और शौचालय से आने के बाद हाथ अवश्य धोने के बाद कोई दुसरा काम करें.
वहीं प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छता अभियान की विद्या कुमारी ने खुले में शौचालय मुक्त सभी वार्डों की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सुखासन के अंतर्गत 12 वार्डों में से छह वार्डो को पूर्ण रूप से खुले में शौचालय मुक्त हो चुका है. पुरे पंचायत में 1739 शौचालय विहिन परिवार है
जिसमें वार्ड संख्या 3, 5, 6, 7, 8, 9 के 983 शौचालय विहिन परिवारों की शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. वहीं मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पु ने बताया कि काफी कम समय में छह वार्डों के ग्रामीणों के घर शौचालय का निर्माण किया जा चुका है. बांकि बचे सभी वार्डों के ग्रामीणों को प्रेरित कर जल्द से जल्द पंचायत में शौचालय का निर्माण किया जायेगा एवं पूर्ण पंचायत को खुले में शौच मुक्त किया जायेगा. मौके पर पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र चैधरी, समीर अहमद, वार्ड सदस्य ओमप्रकाश कुमार, उमेश कुमार, रमेश विश्वास, सुरेंद्र राम, अभिनाश शर्मा, अमोल देवी सहित सैकड़ों महिला पुरूष ग्रामीण मौजुद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें