22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त पीएचसी के लिए 13 डॉक्टर होंगे बहाल

एक मार्च से चार मार्च तक होगा वाक इन इंटरव्यू पद खाली रहने पर प्रत्येक 15 दिनों पर होता रहेगा इंटरव्यू मधेपुरा : जिले के सभी प्रखंडों के एक-एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए संविदा के आधार पर डॉक्टर बहाल होंगे. इस बाबत जिला स्वास्थ समिति एक मार्च से चार मार्च तक वाक इन […]

एक मार्च से चार मार्च तक होगा वाक इन इंटरव्यू

पद खाली रहने पर प्रत्येक 15 दिनों पर होता रहेगा इंटरव्यू
मधेपुरा : जिले के सभी प्रखंडों के एक-एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए संविदा के आधार पर डॉक्टर बहाल होंगे. इस बाबत जिला स्वास्थ समिति एक मार्च से चार मार्च तक वाक इन इंटरव्यू का आयोजन कर रही है. इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर गदाधर प्रसाद पांडे ने बताया 13 डॉक्टर का नियोजन होना है. डाक्टरों के नियोजन के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है. आरक्षण रोस्टर की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया अनारक्षित पांच अनारक्षित महिला दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला एक पिछड़ा वर्ग महिला एक पिछड़ा वर्ग एक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जाति महिला एक डॉक्टर का नियोजन होगा इनकी योग्यता एमबीबीएस के अतिरिक्त बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट
1916 के अंतर्गत स्थाई रूप से निबंधित रखी गई है. साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद एवं सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 12 माह का इंटर्नशिप अनिवार्य है. वहीं बिहार राज्य चिकित्सा परिषद से ही स्थाई निबंधन होना चाहिए. उन्होंने कहा 4 मार्च तक आयोजित वाक इन इंटरव्यू के पश्चात भी पद रिक्त रहने की स्थिति में प्रत्येक 15 दिन में इंटरव्यू आयोजित की जाएगी. जब तक की सभी पद भरे नहीं जाए जिले के सभी प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुचारु संचालन के लिए यह आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें