मधेपुरा : भारत स्काउट और गाइड 17 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी मैसूर (कर्नाटक) से मधेपुरा के 18 सदस्यीय टीम लौटने के क्रम में सहरसा से पूर्व सौनवार्षा कचहरी स्टेशन के समीप स्काउट गाइड टीम के सदस्य संतोष कुमार व माधव आनंद ने चलती ट्रेन (जानकी एक्सप्रेस) से गिरते हुए व्यक्ति सुबोध कुमार राम ग्राम बहला बाजार सहरसा का अपना जान का प्रवाह न करते हुए बचाया.
टीम का नेतृत्व जयकृष्ण यादव जिला स्काउट प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट मधेपुरा कर रहे थे. लोगों ने इस साहसी कार्य के लिए टीम की प्रशंसा की. टीम के गाइडों (छात्राओं)ने जोर-जोर से हल्ला कर बचाने की आवाज दी. सुबोध कुमार राम ने नई जीवन पाकर टीम को बधाई दी.