श्रद्धा. हर ओर गूंज रहे छठी मइया के गीत, माहौल भक्तिमय
Advertisement
खरना के साथ छठव्रतियों का उपवास हो गया शुरू
श्रद्धा. हर ओर गूंज रहे छठी मइया के गीत, माहौल भक्तिमय शनिवार को पूरी श्रद्धा के साथ खरना संपन्न हुआ. इसके साथ ही व्रतियों के 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया. मधेपुरा : जिले में नहाय-खाय व कद्दू भात के साथ शुरू लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना संपन्न हो गया. […]
शनिवार को पूरी श्रद्धा के साथ खरना संपन्न हुआ. इसके साथ ही व्रतियों के 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया.
मधेपुरा : जिले में नहाय-खाय व कद्दू भात के साथ शुरू लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना संपन्न हो गया. शनिवार को छठ व्रती ने पूरे दिन उपवास रख कर पूरी आस्था व निष्ठा के साथ शाम में खरना किया और प्रसाद का वितरण किया. खरना का विशेष महत्व है. खरना के साथ ही शाम में व्रती खीर और पूड़ी का प्रसाद ग्रहण कर, उसके अगले 36 घंटे तक निर्जल उपवास रखेंगी. रविवार की शाम घाटों पर पहुंच कर व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को नमन करेंगी इसके बाद पहला अर्घ होगा और सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ महापर्व छठ का समापन होगा. सुबह से ही व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे को पानी से धो व साफ कर शुद्ध व सात्विक माहौल में खीर और पूड़ी बनायी.
खरना के साथ ही व्रतियों के महापर्व का उपवास शुरू हो गया. जिले सहित प्रखंडों में छठ मइया का महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. शनिवार को पर्व की खरीदारी के लिए सदर मुख्यालय स्थित बाजारों में काफी भीड़ लगी रही. इस पर्व में विभिन्न प्रकार के फल चढ़ाये जाते हैं.
सिंहेश्वर व मधेपुरा में जाम ही जाम: छठ पर्व को लेकर मुख्यालय सहित सिंहेश्वर बाजार में दिन भर जाम लगा रहा.
एक तरफ बाजार में खरीदारों की उमड़ी भीड़, तो दूसरी तरफ बाजार में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही थी. खासकर सुभाष चौक से लेकर पूर्णिया गोला चौक तक पैदल चलना भी दुश्वार हो गया. सिंहेश्वर बाजार की सड़कों पर जाम के कारण दिन भर गाड़ियां रेंगती रही. हालांकि डीएम व एसपी के सख्ती के कारण सिंहेश्वर बाजार में पुलिस जवान मुस्तैद दिखे, लेकिन पुलिस मौजूदगी के बावजूद जाम की स्थिति यथावत बनी रही.
हर ओर दिख रहा उत्साह
महापर्व छठ का उत्साह चरम पर है. शहर से लेकर गांव तक उत्साह पूर्वक लोग छठ मना रहे हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं का उमंग देखते ही बनता है. गम्हरिया प्रखंड के इटवा जिवछपुर गांव में नदी किनारे युवाओं की टोली छठ घाट को आकर्षक रूप देने में जुट गयी है. घाट पर विशेष रूप से साज सजावट किया जा रहा है. वहीं घाट से लेकर सड़क मार्ग तक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा कर रोड लाइन की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान मुख्य रूप से अंशु कुमार, अन्नू कुमार, बिट्टू कुमार, मनखुश कुमार, रंजीत झा, संजय झा, कुंदन कुमार झा, मानस कुमार, अमित झा आदि मौजूद थे.
शनिवार को भी बाजारों में लगी रही भीड़
दिनभर छठ पूजा की अंतिम खरीदारी में लगे रहे छठ व्रती व श्रद्धालु
पैकेट वाले दूघ की भी खूब हुई बिक्री.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement