अमौर : शिक्षा विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से एक ही शिक्षक दो-दो स्कूल के प्रभारी बन मनमाने तरीके से स्कूल का संचालन कर रहे हैं. इस वजह से प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में एमडीएम ठप पड़ा हुआ है. विद्यालय में प्रधानाध्यापक मो अकबाल हुसैन के अलावा दो शिक्षक चंदन कुमार भारती एवं मो तारिक अनवर पदस्थापित हैं.
विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 116 है. अक्सर उपस्थिति 70 से 80 के बीच रहती है. लेकिन विद्यालय प्रधान की मनमानी की वजह से यहां एमडीएम बंद पड़ा हुआ है. अक्तूबर माह में एक भी दिन बच्चों को एमडीएम उपलब्ध नहीं कराया गया. स्कूल के छात्र मो शादाब, मो राहील, मो शाहिल आदि की मानें तो प्रधानाध्यापक कभी-कभी ही स्कूल आते हैं. एमडीएम भी कभी-कभी ही बनता है. सहायक शिक्षक मो तारिक अनवर ने बताया की प्रधानाध्यापक श्री हुसैन 17 अगस्त 2015 को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जमीरा में प्रतिनियोजित हो चुके हैं.
उन्होंने सिर्फ पठन-पाठन का प्रभार सौंपा है और वित्तीय प्रभार खुद के ही पास रखा है. जिस महीने राशि उपलब्ध करायी जाती है, उस महीने एमडीएम बनता है, अन्यथा बंद रहता है. प्रखंड साधनसेवी सुबोध कुमार ठाकुर ने बताया की विद्यालय को चावल एवं राशि आवंटित कर दी गयी है. अगर स्कूल में एमडीएम बंद है तो इसकी जांच करा कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.