प्रतियोगिता के दौरान देश विदेश के पहलवानों ने किया उम्दा प्रदर्शन.
Advertisement
खुर्दा मेला में इंटरनेशलन कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न
प्रतियोगिता के दौरान देश विदेश के पहलवानों ने किया उम्दा प्रदर्शन. मधेपुरा : जिले के कुमारखंड प्रखंड स्थित खुर्दा में दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान देश विदेश के पहलवानों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया. इससे पहले बीस दिवसीय खुर्दा मेला का […]
मधेपुरा : जिले के कुमारखंड प्रखंड स्थित खुर्दा में दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान देश विदेश के पहलवानों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया. इससे पहले बीस दिवसीय खुर्दा मेला का उद्घाटन रविवार को सांसद रंजीत रंजन ने विधिवत रूप से की. इस अवसर पर सोमवार से दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता से खुर्दा मेले का आगाज हुआ.
इस दौरान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं सांसद रंजीत रंजन मौजूद थी. कुश्ती में पड़ोसी देश नेपाल, उत्तर प्रदेश, अयोघ्या , बनारस, गोरखपुर, गाजीपुर, ओंकार, आगरा, गोरखपुर,वाराणसी, बेगुसराय, गाजीपुर, मुगलसराय सहित देश भर के पहवानों ने अपने अपने जौहर दिखाकर इनाम की राशि जीती. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के उपस्थिति में मंगलवार को अन्य पहलवानों के अलावा इंटरनेशनल पहलवान हरियाणा के विनोद तथा गोरखपुर के जीतेन्द्र पहलवान को अखाड़ा में उतारा गया.
निर्धारित समय के अतिरिक्त दिए समय तक दोनों पहलवान के बीच निर्णय नहीं हो सका था. इसलिए बराबरी में ही कुशती के समापन की धोषणा करनी पड़ी. इस अवसर पर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मंजूर आलम तथा कोषा अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राजू ने अखाड़े का क्षेत्र रक्षण किया तथा लोकहा के प्रखंड प्रमुख रामकुमार यादव तथा कुमारखंड के सुनदेश्वरी यादव ने उदधोषक की भूमिका निभाया.
मौके पर सुपौल लोक सभा अध्यक्ष सह मेला आयोजन समिति के संयोजक सह सचिव बिनोद यादव,नरेश महाराणा,मुखिया अरबिन्द यादव,सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार रमण,दुखमोचन यादव,युवा शक्ति के राहुल कुमार,सुर्यनारायण यादव,योगेन्द्र साह,नवीन कुमार,शंभू यादव,मु.इलियास,सुशील कुमार सुमन,प्रभाष यादव,सुधीर यादव,पुर्व मुखिया अनमोल यादव,गुडडु कुमार सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण दर्शक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement