22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरने पर बैठे दो दिनों से भूखे कर्मी की मौत

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में बुधवार को धरने पर बैठे एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की मौत हो गयी. साथी कर्मी की मौत पर अस्थायी कर्मचारी संघ का आक्रोश भड़क उठा व परिजनों को दस लाख मुआवजा देने, तत्काल दाह संस्कार के लिए नियमानुसार राहत प्रदान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर […]

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में बुधवार को धरने पर बैठे एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की मौत हो गयी. साथी कर्मी की मौत पर अस्थायी कर्मचारी संघ का आक्रोश भड़क उठा व परिजनों को दस लाख मुआवजा देने, तत्काल दाह संस्कार के लिए नियमानुसार राहत प्रदान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

कर्मचारियों काे दो माह से नहीं मिला है वेतन : 16 दिनों से विवि में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे अस्थायी कर्मचारी संघ के एक कर्मी फुलेश्वर मल्लिक की मौत की खबर सुन कर प्रभारी कुलपति सह प्रतिकुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा सहित अन्य पदाधिकारी विवि पहुंचे. मौके पर कर्मचारी संघ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों से कहा कि कर्मचारियों को दो माह का वेतन नहीं मिला है. इसके कारण फुलेश्वर मल्लिक के घर का चूल्हा नहीं जल रहा था. आर्थिक तंगी के कारण दो दिनों से फुलेश्वर भूखा था.
धरने पर बैठे…
फुलेश्वर ने विवि गेट पर ही तोड़ दिया दम : बुधवार को धरना के दौरान भूख से उसके पेट में तेज दर्द शुरू हो गया और उसकी हालत बिगड़ गयी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान सुबह 10 बजे विवि गेट पर ही फुलेश्वर ने दम तोड़ दिया. मौके पर परिजनों ने भूख से ही फुलेश्वर की मौत होने की बात कही.
हालांकि, अधिकारिक रूप से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की. इस दौरान सदर एसडीएम संजय कुमार निराला, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआइ राजेश कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी विवि की विधि व्यवस्था देख रहे थे. कुलानुशासक डाॅ बीएन विवेका, कॉलेज इंस्पेक्टर डा शैलेंद्र कुमार, डाॅ अरुण कुमार मिश्र, उप कुलसचिव शैक्षणिक डाॅ नरेंद्र श्रीवास्तव, कुलपति के निजी सचिव शंभू नारायण यादव सहित विवि के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. आक्रोशित कर्मी शव को नहीं उठाने दे रहे थे.
बीएनएमयू
अस्थायी कर्मियों ने कहा
वेतन नहीं मिलने से घर में नहीं जल रहा चूल्हा
परिजनों ने कहा
आर्थिक तंगी के कारण दो दिन से भूखा था फुलेश्वर मल्लिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें