घैलाढ : घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर में रविवार को हुए प्रेम प्रसंग के मामले लेकर ग्रामीणों द्वारा की गयी मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बरघुरा जिला सहरसा निवासी कथित प्रेमी मनेश कुमार का इलाज पटना में चल रहा था. इस दौरान मौत हो गयी. वहीं उसके भाई जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. युवक की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मारपीट करने वाले सभी लोग घर से फरार बताये जा रहे हैं
. हर तरफ इस घटना की चर्चा जोरों पर है. रविवार की सुबह मनेश कुमार अपने भाई एवं अपने सहयोगियों के साथ रविवार को कथित प्रेमिका के ससुराल होकर ही जा रहे थे. ¨सिंहेश्वर से पूजा कर अपने घर लौटने के दौरान अपने कथित प्रेमिका के घर के पास पहुंचने पर इशारे से ही अपने साथी को घर दिखा रहे थे. जो वहां मौजूद घरवाले को नागवार गुजरी और हल्ला करना शुरू कर दिया. इतने में ग्रामीणों ने चारों ओर इनलोगों को घेर कर पिटाई शुरू कर दी.
घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर जख्मी को पीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए मधेपुरा रेफर कर दिया. मधेपुरा से भी डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मनेश की मौत हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के फर्दबयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.