शंकरपुर : मधैली में अबैध रूप से गांजा और दारू की बिक्री हो रही है. लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. इससे विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. लोगों ने प्रशासन से शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की.
Advertisement
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
शंकरपुर : मधैली में अबैध रूप से गांजा और दारू की बिक्री हो रही है. लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. इससे विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. लोगों ने प्रशासन से शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की. थाना क्षेत्र के मधैली बाजार में […]
थाना क्षेत्र के मधैली बाजार में घढा रामपुर, टेंगरहा परिहारी पंचायत के बाली टोला और मधैली बाजार के सैकड़ों महादलित महिला पुरुष और बच्चों ने शंकरपुर थाना पुलिस के खिलाफ मंगलवार मधैली बाजार में मुख्य मार्ग को घंटो बांस बल्ले से जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए महादलित चंदन ऋषिदेव के पत्नी रनिया देवी, भाई नंदन ऋषिदेव, अमिरका देवी, मुनेश्वरी देवी, सुपनेखा देवी, तेलिया देवी, मुनिया देवी, कारी ऋषिदेव, बेचन ऋषिदेव, घोपी ऋषिदेव, नंदलाल, लालबहादुर, पिंटू, जणार ऋषिदेव सहित सैकड़ों रोड जाम किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी मधैली में अबैध रूप से गांजा और दारू की बिक्री हो रही है. उसी गांजा खरीद और पिने के चकर में दुकानदार राजेश कुमार यादव और गाढ़ा रामपुर निवासी चंदन ऋषिदेव के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों के दवाव में आकर चंदन ऋषिदेव को तो जेल भेज दिया. लेकिन अवैध गांजा और शराब के कारोबारी के ऊपर की स्थानीय पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर छोड़ देना कहा का न्याय है. जबकि राजेश यादव के द्वारा पूर्व से अबैध गांजा और शराब की कारोबार किया जा रहा है. जिस कारण नशेड़ी के साथ अक्सर दुकानदार के द्वारा मारपीट की घटना होती रहती है. महादलित के द्वारा रोड जाम की सूचना पर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने सदल बल जाम स्थल पहुंचकर वार्ता कर जाम खत्म करने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोगो ने जब तक अबैध गांजा और शराब कारोबारी के ऊपर पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किया जायेगा. तब तक जाम नहीं ख़त्म करने पर अड़े हुए थे. लेकिन कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से थानाध्यक्ष ने उचित क़ानूनी कार्रवाई करने की आश्वासन देकर जाम ख़त्म करवाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement