गिद्धौर : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु ने बीते गुरुवार की रात्रि गश्ती के दौरान गंगरा नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे बीआर 01 जीए 6340 नम्बर की एक ट्रैक्टर वाहन को बालू जब्त कर लिया.इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वाहन थाना क्षेत्र के गंगरा गांव का है.वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
बतातें चलें कि अवैध बालू उत्खनन पर रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा दिसम्बर माह में रोक लगा दी गई थी. बावजूद इसके बालू माफियाओं द्वारा चोरी छिपे जिले के विभिन्न घाटों से बालू उठाव कर मुंहमांगे दामों में बेचा जा रहा है. अवैध बालू उठाव के कारण सरकार को प्रतिदिन लाखों रूपये के राजस्व का चूना लग रहा है.