छातापुर : थाना पुलिस ने बुधवार की शाम नरहैया पुल के समीप से शराब का सेवन कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के जेब से चार सौ एमएल का दो बोतल देसी शराब भी बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों युवक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते बताया कि बुधवार संध्याकाल वे सदल बल राजवाड़ा के समीप गश्ती पर थे.
उसी दौरान सूचना मिली कि नरहैया पुल पर दो युवक अवैध रूप से शराब का सेवन कर रहा है. सूचना के तत्काल बाद उक्त स्थल पर पहुंच कर दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान युवक ने अपना नाम मुख्यालय पंचायत निवासी राजकिशोर मुखिया व संजीव कुमार मुखिया बताया है. युवक के साथ से आठ सौ एमएल देसी शराब भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवकों का पीएचसी छातापुर में मेडिकल चेकअप कराया गया. जहां चिकित्सकों ने लिखित रूप से अल्कोहल पाये जाने की पुष्टि होने के बाद स्वयं के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 121/16 दर्ज किया गया है.