कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में सोमवार को एक बाइक और एक सूमो के टकराने से बाइक पर सवार पति पत्नी घायल हो गये सूचना मिलने पर थाना पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज हेतु बरियाही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां घायलों को प्रारंभिकउपचार कर सहरसा भेज दिया गया.
पुलिस ने घटनास्थल से सुमो गाड़ी नंबर बी आर 19- 8081 क़ो जब्त कर लिया. बाइक सवार सोनू कुमार और पत्नी चमचम देवी सरोजा रामपुर से परसरमा जा रहे थे.