28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने ली शराब नहीं पीने की शपथ

थानाध्यक्ष समेत चौकीदार, दफादार ने भी लिया शराब नहीं पीने का संकल्प अपना अपना संकल्प पत्र थाना में समर्पित कराया खुटौना : खुटौना थाना में सोमवार को थानाध्यक्ष नेसार अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में थाना के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा शपथपूर्वक आजीवन शराब का सेवन नहीं करने तथा शराब के सेवन से स्वास्थ्य […]

थानाध्यक्ष समेत चौकीदार, दफादार ने भी लिया शराब नहीं पीने का संकल्प

अपना अपना संकल्प पत्र थाना में समर्पित कराया
खुटौना : खुटौना थाना में सोमवार को थानाध्यक्ष नेसार अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में थाना के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा शपथपूर्वक आजीवन शराब का सेवन नहीं करने तथा शराब के सेवन से स्वास्थ्य एवं परिवार को होने वाली हानि के दुष्परिणामों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. संकल्प पत्र पर थानाध्यक्ष नेसार अहमद ने अनि सुरेश प्रसाद, लालबहादुर लाल, निर्मल राम, मुंशी श्रीकांत कुमार, कांस्टेबल पारसनाथ शर्मा, राजन कुमार, सत्यवीर प्रसाद तथा अमरनाथ राम को हस्ताक्षर कराकर शपथ दिलाई.
मधेपुर. मधेपुर थाना में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मी सहित दफादार एवं चौकीदार ने आजीवन शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. सोमवार को थाना परिसर में सभी पुलिस कर्मियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया.
थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने संकल्प पत्र के साथ स्वयं सहित सभी पुलिस कर्मियों शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया. सभी लोगों ने अपना संकल्प पत्र थाना में समर्पित कराया. संकल्प लेने वाले पुलिस कर्मियों ने सरकार के शराब बंदी को लागू कराने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया. मौके पर एसआइ अनिल कुमार सिंह, दिनेश राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
बासोपट्टी . थाना परिसर पर सोमवार को
थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में समस्त हवलदार,दफादार एवं एसएसआई ने शराब न सेवन करने को लेकर संकल्प लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार सरकार के आदेशानुसार बासोपट्टी प्रखंड के कुल 33 चौकीदार, पांच पदाधिकारी एवं दफादार ने संकल्प पत्र जमा कर शराब न सेवन करने का संकल्प लिया है.
शराब बंदी को सफल बनाने के लिये थानाध्यक्ष ने कई दिशा-निर्देश दिया.मौके पर एएसआई केशनाथ सिंह,राधेश्याम चौधरी, संजय वर्मा, रामाशंकर पासवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
मधवापुर. सूबे में बीती एक अप्रैल से शराब बंदी लागू होने के बाद राज्य सरकार एवं विभागीय उच्चाधिकारी के निर्देश पर सोमवार की सुबह सीओ एके गुप्ता एवं थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से जीवन में शराब का सेवन नहीं करने की शपथ पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं चौकीदारों को दिलाया.
इस क्रम में सभी पुलिस पदाधिकारी, जवान एवं चौैकीदारों ने संकल्प लिया कि स्वयं तो शराब का सेवन नहीं ही करेंगे और इसको लेकर समाज में जागरूकता भी फैलायेंगे कि इसके सेवन के क्या दुष्परिणाम होते हैं. शपथ लेने वालों में मुख्यालय थाना पर अनि के कच्छप, सअनि आरपी यादव, जेपी सिंह यादव, एके उपाध्याय, मुंशी सहित सभी चौकीदार शामिल थे. जबकि, साहरघाट थाना पर थानाध्यक्ष जमील अख्तर ने अपने साथ अनि नवीन कुमार सिंह, सअनि कृष्ण मुरारी सिंह, दिनेश सिंह, खजांची यादव, रामशागर राम, बीएमपी के जवानों, अनिल यादव, श्याम पासवान सहित सभी चौकीदारों को शराब का सेवन नहीं करने का शपथ दिलाया.
साथ ही इसके सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का शपथ दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें