17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी का शव मिलने से सनसनी

शंकरपुर : थाना क्षेत्र के एमबीसी नहर मौरकाही फाटक के समीप पानी में लगभग 15 वर्षीय लड़की की लावारिश अवस्था में लाश मिलने से मौरकाही फाटक पर लाश को देखने के लिए भारी संख्यां में लोग पहुंचे. जानकारी अनुसार मंगलवार की अहले सुबह मौरकाही एमबीसी नहर के फाटक की ओर शौच करने के लिए निकला […]

शंकरपुर : थाना क्षेत्र के एमबीसी नहर मौरकाही फाटक के समीप पानी में लगभग 15 वर्षीय लड़की की लावारिश अवस्था में लाश मिलने से मौरकाही फाटक पर लाश को देखने के लिए भारी संख्यां में लोग पहुंचे.
जानकारी अनुसार मंगलवार की अहले सुबह मौरकाही एमबीसी नहर के फाटक की ओर शौच करने के लिए निकला तो फाटक पर पहुंचने के बाद किसी वस्तु कि सरेगले होने की र्दुगंध दिया तो लोगों ने फाटक के निचे झांक कर देखा तो एक युवती कि लाश पानी में तैरते हुये दिखाई दिया. जिसकी सूचना लोगों ने तत्काल स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष अनंत कुमार को दूरभाष पर दिया. लाश लावारिस हालत में होने की खबर मौरकाही गांव सहित आसपास के गांव में आग की तरह फैल गया.
देखते ही देखते भारी संख्या में लोग लाश को देखने के लिए मौरकाही फाटक पर पहुंच गया. आम लोगों की सूचना पर शंकरपुर थाना पुलिस ने मौरकाही फाटक पहुंचकर उक्त युवती की लाश को अपने कब्जे में लेते हुए लाश को देखने पहुंचे लोगों के बीच लाश का पहचान कराने का प्रयास किया गया. लेकिन उक्त युवती की लाश को किसी ने नहीं पहुचान पाया. जिसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया है. इधर लाश को देखने के लिए पहुंचे भिड़ में चर्चा बनी हुई थी.
कहीं युवती को अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए कहीं से यहां लाकर फेक दिया गया है. लड़की की हत्या तीन चार रोज पूर्व ही किया गया होगा. जिस कारण चेहरा पहचानने लायक नहीं था. आंख और जीभ बाहर निकला हुआ था और गले पर जख्म के निशान दिखाई दे रहे थे. थाना अध्यक्ष अंनत कुमार ने बताया कि लाश की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें