होली आज और कल भी
Advertisement
हैप्पी होली . जिले में दो दिन मनायी जायेगी होली
होली आज और कल भी तमात अटकलों के बीच इस वर्ष रंगों का त्योहार होली दो दिनों तक मनायी जायेगी. पंडितों व पंचाग के अनुसार होली बुधवार व गुरुवार दोनों दिन लोग मना सकते हैं. इस संबंध में ज्योतिषाचार्य पंडित बंशीधर झा राणा कहते हैं कि अवध और काशी क्षेत्र में जिय रात्रि में होली […]
तमात अटकलों के बीच इस वर्ष रंगों का त्योहार होली दो दिनों तक मनायी जायेगी. पंडितों व पंचाग के अनुसार होली बुधवार व गुरुवार दोनों दिन लोग मना सकते हैं. इस संबंध में ज्योतिषाचार्य पंडित बंशीधर झा राणा कहते हैं कि अवध और काशी क्षेत्र में जिय रात्रि में होली जलायी जाती है,
उसी दिन होली खेली जाती है. इसलिए 23 को दिन में होली खेली जानी चाहिये. वहीं प्रयाग क्षेत्र में अक्सर होली दो दिनों तक खेली जाती है. यही कारण है कि प्रयाग क्षेत्र में 23 व 24 मार्च दोनों दिन होली खेली जायेगी.
मधेपुरा : बिहार में 23 तो दिल्ली में 24 को होली
मिथिलांचल में होलिका दहन 22 मार्च यानी मंगलवार की रात्रि तीन बज कर तीस मिनट के बाद होगा व 23 मार्च को पूर्णिमा है. मिथिलांचल में होली फाल्गुनी पूर्णिमा को होती है. अत: यहां 23 मार्च को ही होली होगी. पंडित बताते हैं कि दिल्ली में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 22 मार्च मंगलवार की रात्रि तीन बजे के बाद है व होली चैत्र प्रतिपदा यानि 24 मार्च गुरुवार को होगी.
मंगलवार की रात्रि 03:18 के बाद ही होगा होलिका दहन
पंडित बताते हैं कि 22 मार्च 2016 यानि मंगलवार को रात्रि 03:18 बजे भद्राकाल के बाद होलिका दहन का उपयुक्त समय है, क्योंकि होलिका सायाह व्यापिनी पूर्णिमा के संध्याकाल की रात्रि भद्रा के बाद जलायी जाती है. पंडित कहते है कि 22 मार्च 2016 यानि मंगलवार को 02:28 बजे से पूर्णिमा का आरंभ होता है और भद्रा का आरंभ भी अपराह 02:28 बजे स रात्रि 03:18 बजे तक रहेगा. इसलिए रात्रि 03:18 बजे के बसउ होलिका दहन करना चाहिये और 23 मार्च 2016 यानी बुधवार को होली मनानी चाहिये.
होली को लेकर अब हुआ कन्फयूजन दूर
इस वर्ष होली को लेकर मंगलवार तक कन्फयूजन बरकरार था. लेकिन पंडितों ने अब इस कन्फयूजन को दूर कर दिया है. पंडितों की माने तो लोग दोनों दिन होली मना सकते है. बताया जाता है कि इस वर्ष होली की छुटटी 24 मार्च को है लेकिन 23 मार्च को भी होली होने के कारण छुटटी लेने में लोगों को परेशानी हो रही है.
हालांकि पंचाग में होली खेलने की तारिख 23 एवं 24 मार्च दोनों दिन बतायी जा रही है. जबकि सरकारी कैलेंडरों में होली की छुटटी 24 मार्च को बतायी जा रही है. लेकिन पंडितों ने स्पष्ट कर दिया कि 22 मार्च की रात्रि ढाई बजे के बाद पूर्णिमा प्रवेश करती है. इसलिए दोनों दिन होली मनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement