बिहारीगंज : प्रखंड के कुस्थन पंचायत आदिवासी कोठी टोला में बुधवार को थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल के द्वारा अवैध महुआ शराब बंद करने को लेकर अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू ने आदिवासी समाज के द्वारा किये जा रहे देशी शराब के निर्माण को बंद करके किसी दूसरे रोजगार के द्वारा अपना जीवन-यापन करें. जिससे समाज में शांति एवं स्वच्छता का वातावरण कायम हो सकें.
थानाध्यक्ष ने सभी पुरुषों और महिलाओं से आग्रह किया कि वो देशी शराब के निर्माण एवं बेचना बंद करें और किसी अन्य रोजगार कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. जिससे वे आगे चल कर अच्छे व्यक्ति बन सकें. इस तरह करने से समाज में शांति रहेंगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर आप अवैध शराब निर्माण कार्य एवं बेचना बंद नहीं करेंगे तो सरकार अवैध शराब बनाने वाले पर सख्त कार्रवाई करेंगी. मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणा उपस्थित होकर थानाध्यक्ष की बात से सहमत हुए. मौके पर पुलिस बल के साथ पुअनि रामधन उड़ाव व सशस्त्र बल शामिल थे.