नामांकन को ले गहमागहमी
Advertisement
पंचायत चुनाव . कुमारखंड व मुरलीगंज में 379 नामांकन
नामांकन को ले गहमागहमी पहले चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर कुमारखंड व मुरलीगंज में कुल 379 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. शनिवार को नामांकन करनेवालों में निवर्तमान जिप अध्यक्ष मंजू देवी भी शामिल हैं. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालयों में दिन भर गहमागहमी बनी रही. कुमारखंड (मधेपुरा ) : प्रखंड में पहले चरण में […]
पहले चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर कुमारखंड व मुरलीगंज में कुल 379 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. शनिवार को नामांकन करनेवालों में निवर्तमान जिप अध्यक्ष मंजू देवी भी शामिल हैं. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालयों में दिन भर गहमागहमी बनी रही.
कुमारखंड (मधेपुरा ) : प्रखंड में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर 338 लोगों ने विभिन्न पदों के अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद के लिए 68, सरपंच पद के लिए 28, पंचायत समिति पद के 73, वार्ड सदस्य 121, पंच के लिए 48 अभ्यर्थी शामिल थे. प्रखंड कार्यालय परिसर में चार कक्ष में एआरओ के सामने अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा. मुखिया व सरपंच प्रत्याशियों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार के सामने,
समिति पद के उम्मीदवारों ने एआरओ नवलकिशोर सिंह के सामने, वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवारों ने तरूण मिश्रा के सामने तथा पंच प्रत्याशियों ने बीसीओ सह एआरओ अमीत साहा के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. तीसरे दिन अभ्यर्थियों की संख्या काफी देखी गयी. भीड़ के कारण मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति थी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही. कुमारखंड थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक, बेलारी ओपीध्यक्ष महेश कुमार यादव, एसआई बीएन झा, एएसआई राजकिशोर यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैद दिखे.
मुरलीगंज में 41 नामांकन
मुरलीगंज. दूसरे चरण में मुरलीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 41 लोगों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए 10, सरपंच पद के लिए तीन, समिति पद के लिए चार, वार्ड सदस्य पद के लिए 21 एवं पंच पद के लिए चार लोग नामांकन दाखिल किया. नांमाकन लेने के लिए चार अलग अलग कॉउंटर पर पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अनुरंजन कुमार,
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी जेपी स्वर्णकार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता, एमओ शिवकुमार सिंह, एएसआई रामचंद्र प्रसाद भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement