श्याम शखा संघ परिवार की ओर से दशम वार्षिक महोत्सव का होगा शुभारंभ
Advertisement
श्याम महोत्सव भजन संध्या का आयोजन आज
श्याम शखा संघ परिवार की ओर से दशम वार्षिक महोत्सव का होगा शुभारंभ शहर के जीवन सदन से दक्षिण सभा भवन में कार्यक्रम का हो रहा आयोजन भजन संध्या में बाहर से पहुंचे कलाकार देंगे प्रस्तुति मधेपुरा : श्याम शखा संघ परिवार मधेपुरा द्वारा गुरुवार को श्रीश्याम दशम वार्षिक महोत्सव के उपक्ष्य में विशाल भजन […]
शहर के जीवन सदन से दक्षिण सभा भवन में कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
भजन संध्या में बाहर से पहुंचे कलाकार देंगे प्रस्तुति
मधेपुरा : श्याम शखा संघ परिवार मधेपुरा द्वारा गुरुवार को श्रीश्याम दशम वार्षिक महोत्सव के उपक्ष्य में विशाल भजन संध्या व नृत्य वाटिका का आयोजन किया जा रहा है. शहर के जग जीवन आश्रम से दक्षिण सभा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर शहर में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है. श्याम शखा संघ परिवार मधेपुरा के अध्यक्ष आनंद प्राण सुखका ने बताया कि भजन संध्या एवं नृत्य वाटिका में भारत के विभिन्न शहरों के कई स्थापित कलाकार अपने प्रस्तुति देने आ रहे है.
जिनमें मुख्य रूप से कोलकता के संजय अग्रवाल, कृति गुप्ता, विशाल राज गढिया और देवघर झारखंड के मनोज, अजीत शामिल है. कार्यक्रम के दौरान मुख्य आकर्षण बाबा श्याम का भव्य दरबार आलोकिक सिंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, सवा मणी और श्याम रसोई रहेगा. अध्यक्ष ने बताया कि 18 फरवरी को संध्या छह बजे से आयोजित यह कार्यक्रम देर रात तक प्रभु की इच्छा से संचालित होता रहेगा. कार्यक्रम में बाहर से आये हुए श्याम भक्तों के ठहरने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर संघ परिवार के पप्पू सुलतानियां, सुनील अग्रवाल, मोनू सुलतानियां, संजय सुलतानियां, संजय सर्राफ, मुकेश प्राण सुकखा, श्वेते सर्राफ सहित अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. भजन संध्या की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
संतमत सत्संग में झूमे श्रद्धालु
शंकरपुर . मौरा झरकाहा पंचायत के वार्ड नंबर छह और सात के मध्य में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. संतमत सत्संग का उद्घाटन संत राधे श्याम दास जी महाराज एवं पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया. जिसमें नेपाल के भुरूकवा चैनल के जीवछ जी महाराज ने प्रवचन दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का अमूल्य धरोहर हैं. शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान होता हैं. शिक्षा से ही सुंदर और सभ्य समाज का निमार्ण संभव हैं.
महराज जी ने नशा मुक्ति के उपर कहा कि आज समाज में नशा करने वालो की संख्या में काफी वृद्धि हुई हैं. नशा के दुष्प्रभाव के कारण की भाई-भाई का जानी दुश्मन बन गया हैं. एक दूसरे के खुन के प्यासा हो गया हैं. खास कर युवा को नशा से परहेज करने का अपील किया. सत्संग के दौरान भीड़ काफी थी. कार्यक्रम के आयोजन में शेलैंद्र कुमार, अनिल कुमार, रूपेश, संजय, पवन, सुमित, मनोज, विनोद, अमर, पप्पेन यादव, शंभु, दीपक, रौशन, पिंकू यादव, अशोक, राजेश राजकुमार, रतनेश, अमित,जीमी, ब्रजेश, अमरेंद्र अर्जून, ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement